Cricket
IND vs ZIM LIVE: Shubman Gill ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ा-Check OUT

IND vs ZIM LIVE: Shubman Gill ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ा-Check OUT

IND vs ZIM LIVE: Shubman Gill ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ा-Check OUT
IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे के खिलाफ (IND vs ZIM) तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की बल्लेबाजी की। क्योंकि गिल (Shubman Gill Records) ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने इस शानदार पारी खेलने […]

IND vs ZIM LIVE: जिम्बाब्वे के खिलाफ (IND vs ZIM) तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की बल्लेबाजी की। क्योंकि गिल (Shubman Gill Records) ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने इस शानदार पारी खेलने के बाद ऐतिहासिक पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है। वहीं इस मैच में गिल ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। आइए जाने कौन सा रिकॉर्ड है वो। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

दरअसल, आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं मुकाबले से पहले केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ 290 रनों का लक्ष्य रखा। वही भारतीय पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। इस दौरान गिल ने अपनी इस पारी में महज 97 गेंदों पर 130 रन जड़े। इस शानदार पारी के बाद गिल ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गिल अब जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्योंकि गिल से पहले सचिन के नाम जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज था।

  • Shubman Gill ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे में 130 रन जड़े हैं।
  • Sachin Tendulkar ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे में 127* रन जड़े हैं।

IND vs ZIM LIVE: वहीं शुभमन गिल खेल के 50 ओवर के प्रारूप में भारत के लिए स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 6 पारियों में अपना चौथा अर्धशतक जमाया। गिल ने 2019 में न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने आठ मैचों में 61.50 के औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 369 रन बनाकर एकदिवसीय क्रिकेट में एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले युवा खिलाड़ी ने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाया था, लेकिन बारिश ने उनका खेल बिगाड़ते हुए उनसे शतक बनाने का मौका छीन लिया। और उस दौरान युवा सलामी बल्लेबाज को नाबाद 98 रन की पारी से संतोष करना पड़ा। लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे में उन्होंने ये कमाल कर दिखाया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick