Cricket
IND vs ZIM Live: संजू सैमसन ने किया बड़ा खुलासा, एमएस धोनी को बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी: Follow Live

IND vs ZIM Live: संजू सैमसन ने किया बड़ा खुलासा, एमएस धोनी को बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी: Follow Live

IND vs ZIM Live: संजू सैमसन ने किया बड़ा खुलासा, एमएस धोनी को बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी: Follow Live
IND vs ZIM Live: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला इस गुरुवार को खेला जाएगा। वही इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और शिखर धवन (Shikar Dhawan) […]

IND vs ZIM Live: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला इस गुरुवार को खेला जाएगा। वही इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और शिखर धवन (Shikar Dhawan) को उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन इस सीरीज के पहले मुकाबले से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बड़ा खुलासा किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

संजू से जब आज सवाल जवाब किए गए तो और उनसे पूछा गया क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी में से आपको कौन आच्छा लगता है तो इसपर संजू ने लियोनेल मेसी को चुना। वहीं जब पसंदीदा खिलाड़ी की बात आई तो एमएस धोनी को उन्होंने चुना। संजू ने इस दौरान चहल की तारीफ भी की।

गौरतलब है कि संजू और ईशान किशन को एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया। लेकिन यह दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल हैं और लगातार अभ्यास भी कर रही हैं।

IND vs ZIM Live: वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, सुहुमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे टीम: बर्ल रयान, चकबवा रेजिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, काया इनोसेंट, कैतानो ताकुदज़वानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमनी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुन्योंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची विक्टर, रज़ाउची विक्टर, सिकंदर, शुंबा मिल्टन, तिरिपानो डोनाल्ड।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick