Cricket
IND vs ZIM 3rd ODI Highlights: जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर भारत ने की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम

IND vs ZIM 3rd ODI Highlights: जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर भारत ने की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम

IND vs ZIM 3rd ODI Highlights: जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर भारत ने की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम
IND vs ZIM 3rd ODI Highlights: तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) को 13 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं भारत की तरफ से शुबमन गिल (Shubman Gill) और मेजबान टीम की तरफ शिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बेहतरीन सेंचुरी लगाई। खेल जगत की ताजा […]

IND vs ZIM 3rd ODI Highlights: तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) को 13 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं भारत की तरफ से शुबमन गिल (Shubman Gill) और मेजबान टीम की तरफ शिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बेहतरीन सेंचुरी लगाई। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़ रहिए- hindi.insidesport.in 

दरअसल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 289 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबकि शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे टीम महज 270 रन ही बना पाई और पूरी टीम आउट हो गई। वहीं गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 6 और विपक्षी टीम की तरफ से ब्रैड एवंस ने 5 विकेट अपने नाम किए।

Zimbabwe Live Scorecard:

Batsmen R B 4S 6S SR
Takudzwanashe Kaitano st Ishan Kishan b KL Yadav 13 22 1 1 59.09
Innocent Kaia lbw b DL Chahar 6 9 1 0 66.67
Sean Williams lbw b Axar Patel 45 46 7 0 97.83
Tony Munyonga c KL Rahul b Avesh Khan 15 31 2 0 48.39
Sikandar Raza c Shubman Gill b Shardul Thakur 115 94 9 3 122.34
Regis Chakabva (WK/C) c & b Axar Patel 16 27 1 0 59.26
Ryan Burl c Shikhar Dhawan b DL Chahar 8 16 0 0 50.00
Luke Jongwe c Shubman Gill b KL Yadav 14 13 1 1 107.69
Brad Evans lbw b Avesh Khan 28 36 2 0 77.78
Richard Ngarava Not out 2 4 0 0 50.00
Victor Nyauchi b Avesh Khan 0 3 0 0 0.00
Extra 14 (b 0, w 7, nb 4, lb 3)
Total 276/10 (49.3)
Yet To Bat

 

 

BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 10 0 75 2 7.50
Avesh Khan 9.3 1 66 3 6.95
Shardul Thakur 9 0 55 1 6.11
Kuldeep Yadav 10 0 38 2 3.80
Deepak Hooda 1 0 9 0 9.00
Axar Patel 10 1 30 2 3.00
Fall Of Wickets FOW Over
I Kaia 1-7 2.3
SC Williams 2-82 16.4
T Munyonga 3-84 17.5
RW Chakabva 4-120 26.1
Takudzwanashe Kaitano 5-122 27.2
RP Burl 6-145 32.1
LM Jongwe 7-169 35.5
B Evans 8-273 47.6
Sikandar Raza 9-275 48.4
VM Nyauchi 10-276 49.3

भारत ने 13 रनों से जीती सीरीज

शिकंदर रजा की बेहतरीन सेंचुरी के बावजूद जिम्बाब्वे टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली है।

शार्दुल ठाकुर को 55 रन गंवाने के बाद पहली कामयाबी शिकंदर रजा को आउट करके मिली। बेहतरीन पारी खेलते हुए 115 रन बनाकर रजा पवेलियन लौट गए।

आवेश खान ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता। ब्रैड इवांस को आउट कर रजा के साथ बड़ी साझेदारी को तोड़ने का काम किया है। स्कोर-273/8

भारत को विकेट की तलाश, शिकंदर रजा ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की कमर तोड़ी। स्कोर- 270/7

शिकंदर रजा ने 123.91 स्ट्राइकर रेट से 89 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और जिम्बाब्वे को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। वहीं टीम इंडिया पर दबाव बड़ गया है।

शिकंदर रजा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे टीम अच्छी स्थिति में। रजा और एवंस ने की 50 रन की पार्टनरशिप। स्कोर-222/7

शिकंदर रजा का अर्धशतक 

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज शिकंदर रजा ने शानदार बल्लेबाजी कर अपना अर्शशतक जड़ा। स्कोर-191/7

कुलदीप यादव की गुगली में फंसे जॉन्गवे

कुलदीप यादव की बेहतरीन गुगली में ल्यूक जोंगवे फंस गए। वो 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं, साथ ही 9 ओवर में 38 रन देकर कुलदीप यादव ने अभी तक 2 विकेट झटक लिए हैं। स्कोर- स्कोर-169/7

दीपक चाहर के नाम दूसरा विकेट

दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे के रायन बर्ल को आउट कर पवेलियन भेज दिया। आखिरी वनडे में ये उनका अबतक दूसरा विकेट है। स्कोर- 148/6

जिम्बाब्वे का स्कोर- 142/5

अक्षर पटेल ने  बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे कप्तान रेजिस चकबवा को पवेलियन भेज दिया। इस विकेट के बाद चकबवा और शिकंदर रजा की साझेदारी को तोड़ दिया। स्कोर- 128/5

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी डगमगाई

जिम्बाब्वे के 21 ओवर खत्म हुए। इस दौरान मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। वहीं क्रीज पर अभी कप्तान रेजिस चकबवा और सिकंदर रज़ा मौजूद हैं। स्कोर- 111/3

आवेश खान ने टोनी मुन्योन्गा को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। मुन्योन्गा ने इस दौरान महज 15 रन बनाए हैं।

जिम्बाब्वे का स्कोर- 83/2

अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने सीन विलियम्स को 45 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा।

जिम्बाब्वे ने एक विकेट के नुकसान पर पचासा का आकंड़ा छुआ। क्रीज पर मुन्योन्गा-विलियम्स की जोड़ी जमी।

चोटिल हुए कैटानो 

ताकुदज़्वानाशे कैटानो के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टोनी मुन्योन्गा-विलियम्स का साथ देने आए हैं। स्कोर- 41/1

जिम्बाब्वे का स्कोर- 36/1

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की तरफ से ताकुदज़्वानाशे कैटानो और सीन विलियम्स क्रीज पर डटे हुए हैं। इस दौरान काइटानो ने 6 तो विलियम्स ने 16 रन बनए हैं।

दीपक चाहर को मिली सफलता

भारत के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। इस दौरान उन्होंने इनोसेंट काया को पवेलियन भेजा। स्कोर- 13/1

भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए 290 रनों की जरुरत है।

ब्रैड इवांस ने झटके 5 विकेट

जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रैड इवांस ने  लगातार 5 विकेट झटक कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। जैसे भारत के लिए शुबमन गिल रहे वैसे ही मेजबान टीम के लिए ब्रैड इवांस ने प्रदर्शन किया।

India LIVE Scorecard:

Batsmen R B 4S 6S SR
Shikhar Dhawan c SC Williams b B Evans 40 68 5 0 58.82
KL Rahul (C) b B Evans 30 46 1 1 65.22
Shubman Gill c I Kaia b B Evans 130 97 15 1 134.02
Ishan Kishan runout (T Munyonga) 50 61 6 0 81.97
Deepak Hooda b B Evans 1 3 0 0 33.33
Sanju Samson (WK) c Takudzwanashe Kaitano b LM Jongwe 15 13 0 2 115.38
Axar Patel c Sikandar Raza b VM Nyauchi 1 4 0 0 25.00
Shardul Thakur c VM Nyauchi b B Evans 9 6 2 0 150.00
Deepak Chahar Not out 1 1 0 0 100.00
Kuldeep Yadav Not out 2 2 0 0 100.00
Extra 10 (b 0, w 8, nb 1, lb 1)
Total 289/8 (50)
Yet To Bat Avesh Khan
BOWLING O M R W ECON
Richard Ngarava 9 0 58 0 6.44
Victor Nyauchi 10 1 48 1 4.80
Brad Evans 10 0 54 5 5.40
Sikandar Raza 10 1 39 0 3.90
Luke Jongwe 5 0 49 1 9.80
Sean Williams 5 0 30 0 6.00
Tony Munyonga 1 0 10 0 10.00
Fall Of Wickets FOW Over
KL Rahul 1-63 14.6
Shikhar Dhawan 2-84 20.6
Ishan Kishan 3-224 42.1
Deepak Hooda 4-227 42.6
SV Samson 5-256 45.6
Axar Patel 6-272 47.4
Shubman Gill 7-282 49.1
Shardul Thakur 8-286 49.3

130 रनों की शानदार पारी खेलकर शुबमन गिल आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने अपना वनडे करियर का पहला शतक लगाया है।

संजू सैमसन आउट

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन महज 15 रन बनाकर ल्यूक जोंगवे के शिकार बन गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने बेहतरीन शॉट्स खेले।

गिल ने ठोका वनडे का पहला शतक

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजी शुबमन गिल ने अपना पहला वनडे शतक बनाया है। इस दरौान उन्होंने महज 82 रनों पर शतक जड़ा।

इशान किशन के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही भारत का स्कोर- 228/4

इशान किशन की फिफ्टी

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने महज 61 गेंदों पर 50 रन बनाए।

भारत ने पूरा किया 200 रनों का आकंड़ा

क्रीज पर डटकर युवा खिलाड़ी शुबमन गिल और इशान किशन ने बेहतरीन पार्टनरशिप पूरी की। इस दौरान भारत ने 200 रनों का आकंड़ा छू लिया है।

शुबमन गिल का अर्धशतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया है।

भारत का स्कोर- 132/2

क्रीज पर युवा बल्लेबाज इशान किशन और शुबमन गिल डटे हुए हैं। दोनों ने अपनी 50 रनों की साझेदारी पूरी की है। इस दौरान किशन ने 32 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं जबकि शुबमन गिल 43 गेंदों पर 44 रन बनाए हैं।

भारत का स्कोर-100/2- भारतीय टीम ने 100 रनों का आकंड़ा छू लिया है। इस दौरान क्रीज पर युवा खिलाड़ी इशान किशन और शुबमन गिल मौजूद हैं। जबकि टीम ने 2 विकेट गंवा चुकी है।

शिखर धवन लौटे पवेलियन

68 गेंदों पर 40 रन बनाकर शिखर धवन आउट हो गए हैं। ब्रैड इवांस ने अभी तक अपना दूसरा विकेट लिया है। इससे पहले उन्होंने केएल राहुल को आउट किया था।

क्रीज पर धवन-गिल की जोड़ी डटी

केएल राहुल के आउट होने के बाद शुबमन गिल क्रीज पर आए हैं। गिल ने 12 गेंदों में 9 रन बना लिए हैं। वहीं धवन 67 गेंदों पर 40 रन बना चुके हैं।

भारत को लगा पहला झटका

भारत को कप्तान केएल राहुल के रुप में पहला झटका लगा है। बता दें कि, महज 30 रन बनाकर केएल राहुल ब्रैड इवांस के शिकार बन गए।

केएल राहुल-धवन की 50 रन की पार्टनरशिप

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी रही। ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और शिखर धवन ने 50 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप पूरी की।

भारतीय टीम का स्कोर- 41/0

9 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर- 41/0 है इस दौरान केएल राहुल 23 गेंदों में 12 रन बनाए हैं। जबकि धवन ने 36 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं।

पहले दो ओवर के बाद जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों की अच्छी वापसी। अगले तीन ओवरों में वो धवन और राहुल किसी को भी परेशान कर सकते हैं। स्कोर- 22/0

भारत का स्कोर- 18/0

शिखर धवन 14 गेंदों पर 14 रन वहीं केएल राहुल 6 गेंदों पर 4 रन।

भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी

भारत की ओपनिंग जोड़ी के रुप में पहले बल्लेबाजी करने केएल राहुल और उपकप्तान शिखर धवन आए हैं। वहीं मेजबान टीम की तरफ से रिचर्ड नगारवा गेंदबाजी करने आए हैं।

वहीं दीपक चाहर (Deepak Chahar) और आवेश खान (Avesh Khan) की टीम में वापसी हुई है। जबकि, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण को टीम से बाहर बैठाया गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, केएल राहुल (सी), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान।

KL Rahul has won the toss and we will bat first in the 3rd ODI.

A look at our Playing XI for the game. Two changes for #TeamIndia

Avesh Khan and Deepak Chahar in for Siraj and Prasidh.

Live – https://t.co/ZwXNOvRwhA #ZIMvIND pic.twitter.com/Ef3AwRykMt

— BCCI (@BCCI) August 22, 2022

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: ताकुदज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काया, टोनी मुन्योन्गा, रेजिस चकबवा (w/c), सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।

India vs Zimbabwe 3rd ODI: मैच से पहले

भारत ने पहले दो मैचों में जिंबाब्वे को खेल के हर क्षेत्र में परास्त किया और तीसरे मैच में भी कहानी बदलने की संभावना नहीं है। जिंबाब्वे अभी तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुआ है।

भारतीय टीम ऐसे में अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर प्रयोग करना जारी रख सकती है।

कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अब तक युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका दिया है। इसमें संदेह नहीं कि भारतीय खिलाड़ियों को अभी तक कड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन इस अनुभव से उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में खुद को निखारने में मदद मिलेगी।

भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक जिंबाब्वे पर किसी तरह की दया नहीं दिखाई है। जिंबाब्वे की टीम पहले मैच में 189 जबकि दूसरे मैच में 161 रन पर आउट हो गई थी जिससे पता चलता है कि भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

Asia Cup 2022: एशिया कप की हिंदी कमेंट्री में शामिल रवि शास्त्री, गंभीर, यहां देखें पूरी लिस्ट

दूसरी तरफ उसके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में नाकाम रहे हैं जिसमें वनडे के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। केवल शिखर धवन के वनडे के आंकड़ों से ही इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

बेहद प्रतिभाशाली शुभमन गिल ने इस दौरे में अब तक जैसा प्रदर्शन किया है निश्चित तौर पर वह उससे संतुष्ट नहीं होंगे और एक बार फिर से जिंबाब्वे के गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे।

पिछले मैच में धवन के साथ राहुल स्वयं पारी का आगाज करने के लिए उतरे थे लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। इसके बावजूद वह फिर से पारी की शुरुआत करने के लिए उतर सकते हैं।

कुछ प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भी भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तथा दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल के प्रयास को प्रतिद्वंद्वी के कमजोर होने के कारण कम नहीं आंका जा सकता। बल्लेबाजों में यदि ईशान किशन को एक और मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

India Playing XI vs ZIM: क्या केएल राहुल तीसरे वनडे में देंगे राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका? जानिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI:Follow India vs Zimbabwe Live Updates

जिंबाब्वे ने पहला मैच 10 विकेट से गंवाने के बाद दूसरे मैच में हार का अंतर को कम किया लेकिन से बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए उन्हें अपना सब कुछ झोंक देना होगा।

भारत के सामने उनकी टीम भले ही कमजोर नजर आती है लेकिन पिछले कुछ समय से जिंबाब्वे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे सिकंदर रजा और सीन विलियम्स को ऊपरी क्रम में भेज कर वह कुछ चुनौती पेश कर सकता है।

India vs Zimbabwe Live: टीमें इस प्रकार हैं

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick