Cricket
IND vs WI T20 Series: भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की, पर अभी भी बाकी हैं ये कमियां

IND vs WI T20 Series: भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की, पर अभी भी बाकी हैं ये कमियां

IND vs WI T20 Series: भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की, पर अभी भी बाकी हैं ये कमियां, India vs West Indies, Ishaan Kishan, Venkatesh Iyer
IND vs WI T20 Series, IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान […]

IND vs WI T20 Series, IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। लेकिन भारतीय टीम में अभी भी कुछ कमियां रह गई हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

रोहित के जोड़ीदार की समस्या
टी20 सीरीज के दोनों मुकाबले भले ही भारत ने जीत लिए हों पर ओपनिंग जोड़ी की समस्या अभी भी बनी हुई है। भारत ने पहले दो मुकाबलों में रोहित के जोड़ीदार के रूप में ईशान किशन को आजमाया। हालांकि किशन इस पैमाने पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे। ईशान ने पहले टी20 मुकाबले में 42 गेंदों पर 35 रन बनाए थे। इस दौरान वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। वहीं दूसरे मुकाबले में किशन ने 10 गेदों पर मात्र 2 रन बनाए।

फल्डिंग की समस्या
दोनों ही टी20 मुकाबलों में फील्डिंग भारत के लिए एक बड़ी समस्या रही है। हालांकि मैच पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिले। पहले मुकाबले में चहल के ओवर की गेंद पर पूरन ने शानदार शॉट लगाया। पर बाउंड्री पर तैनात रवि बिश्नोई ने कैच छोड़ दिया और विपक्षी टीम को 6 रन मिले। वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में भी बिश्नोई ने चहल की गेंद पर निकोलस पूरन का कैच छोड़ा। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने ही ओवर में एक कैच छोड़ा।

ऑलराउंडर की कमी
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने के पीछे तर्क दिया था कि वह टीम में ऑलराउंडर चाहते हैं। ऐसे में पिछले दो मुकाबलों से टीम में वेंकटेश अय्यर को जगह मिल रही है। पर उनका इस्तेमाल भी बल्लेबाज के तौर पर ही किया जा रहा है। दोनों मुकाबलों में वेंकटेश ने एक भी ओवर नहीं किया है। हालांकि उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में उन्होंने 13 गेंदों पर 24 तो दूसरे में 18 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick