Cricket
IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 में बुरी तरह से हराने के बाद से टीम इंडिया ने दर्ज किए कई रिकॉर्ड्स

IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 में बुरी तरह से हराने के बाद से टीम इंडिया ने दर्ज किए कई रिकॉर्ड्स

IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 में IND beat WI के बाद से Team India ने दर्ज किए कई रिकॉर्ड्स, Captain Rohit Sharma
IND vs WI T20 Series-IND beat WI: रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टी20 सीरीज का आखिरी मैच जीतने के बाद से भारत ने वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज भी अपने नाम की। वेस्टइंडीज को भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। यही हाल टी20 सीरीज की भी है। टी20 में वेस्टइंडीज […]

IND vs WI T20 Series-IND beat WI: रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टी20 सीरीज का आखिरी मैच जीतने के बाद से भारत ने वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज भी अपने नाम की। वेस्टइंडीज को भारत ने वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। यही हाल टी20 सीरीज की भी है। टी20 में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी (Captain Rohit Sharma) वाली टीम इंडिया (Team India) ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs WI T20 Series-IND beat WI: भारत (Team India) ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए वेस्टइंडीज को अपनी सरजमीं पर वनडे और टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत मानी जाती है। लेकिन भारत के खिलाफ इनका कुछ खास प्रदर्शन दिख नहीं पाया। टी20 जीत के साथ भारत ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

IND vs WI T20 Series-IND beat WI: हाल ही में रोहित शर्मा को हर प्रारुप का कप्तान घोषित किया है। इससे पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी की है। विंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में जीत रोहित (Captain Rohit Sharma) की बतौर टी20 कप्तान 21वीं जीत है। रोहित इसी के साथ शुरुआती 25 टी20 मैच में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 25 में से 15 जीते थे और तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 12 मैच जीते थे।

IND vs WI T20 Series-IND beat WI: रोहित (Captain Rohit Sharma) की ये 2019 से 2022 तक बतौर कप्तान टी20 में लगातार 12वीं जीत है। उन्होंने ये काम दूसरी बार किया है। 2018 में भी उन्होंने लगातार 12 मैच जीते थे। विराट कोहली ने 2017 में लगातार 12 टी20 मैच जीते थे। कप्तान रोहित शर्मा ने ये जीत 2019-22 के बीच दर्ज की है। उनसे पहले सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2018 में लगातार नौ मैच जीते थे। हिटमैन रोहित के पास अब 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सफराज को पीछे छोड़ने का मौका है।

IND vs WI T20 Series-IND beat WI: भारत की ये नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक लगातार नौवीं टी20 जीत है। ये दूसरी बार है जब भारत ने लगातार इतने मैच जीते हैं। इससे पहले उसने 2020 में जनवरी से दिसंबर तक लगातार नौ मैच जीते थे। भारत तीन बार लगातार सात-सात मैच जीत चुका है। श्रीलंका के खिलाफ अगर भारत पहला मैच जीत लेता है तो वो उसकी खेल के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 में लगातार 10वीं जीत होगी।

भारत ने टी20 में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज की

  • 9 जीत: जनवरी – दिसंबर 2020
  • 9 जीत: नवंबर 2021 – फरवरी 2022 *
  • 7 जीत: दिसंबर 2012 – अप्रैल 2014
  • 7 जीत: फरवरी – मार्च 2016
  • 7 जीत: मार्च – जुलाई 2018

इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज ने भी रिकॉर्ड बनाया है। वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। भारत (Team India) के खिलाफ तीसरे मैच में मिली हार वेस्टइंडीज की टी20 में 83वीं हार है। उसके बाद श्रीलंका का नंबर है जिसके हिस्से 82 हार हैं। 78 हार के साथ बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है और 76 हार के साथ न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर। इन हारों में सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल हैं।

टी20 में मिली सर्वाधिक हार (सुपर ओवर के साथ)

  • 83 वेस्टइंडीज
  • 82 श्रीलंका
  • 78 बांग्लादेश
  • 76 न्यूजीलैंड

भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज को लगातार चौथी बार टी20 सीरीज में हराया है। इससे पहले भारत ने विंडीज को 2018 में 3-0 से हराया था। फिर 2019 में 3-0 से हराया था। 2019 में एक बार फिर से वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने 2-1 से हारया था। और कल तीसरे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्वृलीन स्वीप किया।

भारत बनाम वेस्टइंडीज – आखिरी चार टी20 सीरीज:

  • 2018 (भारत): भारत 3-0 से जीता
  • 2019 (वेस्टइंडीज): भारत 3-0 से जीता
  • 2019 (भारत): भारत 2-1 से जीता
  • 2022 (भारत): भारत 3-0 से जीता

 

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick