Cricket
IND vs WI T20: टी20 सीरीज के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम, ईडन गार्डन्स में जमकर किया अभ्यास; देखें तस्वीरें

IND vs WI T20: टी20 सीरीज के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम, ईडन गार्डन्स में जमकर किया अभ्यास; देखें तस्वीरें

IND vs WI T20: टी20 सीरीज के लिए कोलकाता पहुंची भारतीय टीम, Eden Gardens में जमकर किया अभ्यास; IND vs WI T20 1st T20 India Playing XI 1st T20
India Playing XI 1st T20, IND vs WI T20 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन टी20 मैचों (IND vs WI T20) की शुरुआत 16 फरवरी से होगी। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके लिए भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है। यहां […]

India Playing XI 1st T20, IND vs WI T20 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन टी20 मैचों (IND vs WI T20) की शुरुआत 16 फरवरी से होगी। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके लिए भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है। यहां भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोलकाता पहुंचने के बाद एक वीडियो शेयर किया है। इसमें खिलाड़ियों के अहमदाबाद से निकलने से लेकर कोलकाता पहुंचने तक का सफर दिखाया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

दर्शकों को अनुमति नहीं
IND vs WI T20, IND vs WI, Eden Gardens: सीरीज के पहले मुकाबले में दर्शकों को मैदान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (IND vs WI T20 Series) के आखिरी दो टी20 मैचों के लिए ईडन गार्डन्स में दर्शकों को अनुमति देने का अनुरोध किया है। कैब (CAB) ने एक बयान में कहा, बीसीसीआई (BCCI) ने पहले मैच के लिए प्रायोजकों और प्रतिनिधियों के लिए केवल हॉस्पिटैलिटी बॉक्स की अनुमति दी है।

कैब ने बीसीसीआई से की मांग
India Playing XI 1st T20, IND vs WI T20 1st T20: कैब ने फिर से बीसीसीआई से पुनर्विचार करने और बाकी मैचों के लिए दर्शकों को अनुमति देने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने बताया की बोर्ड से फीडबैक मिलने के बाद कैब सभी हितधारकों को सूचित करेगा। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में दर्शकों की एंट्री नहीं हुई थी। इससे पहले भी सीएबी बीसीसीआई से दर्शकों की एंट्री की मांग कर चुका है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 – 16 फरवरी, ईडन गार्डन्स
  • दूसरा टी20 – 18 फरवरी, ईडन गार्डन्स
  • तीसरा टी20 – 20 फरवरी, ईडन गार्डन्स

ये भी पढ़ें: IND vs WI T20 Series: ऋषभ पंंत के ओपनिंग करने पर बोले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, हमारे पास विकल्प मौजूद

भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर,  ईशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा।

पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज की टी20 टीम
डैरेन ब्रावो, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, रेस्टन चेज, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शाइ होप, शेल्डन कोटरेल, डॉमनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick