Cricket
Ind vs WI ODI Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे विराट कोहली, देखें बतौर कप्तान किसका रिकॉर्ड है बेहतर

Ind vs WI ODI Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे विराट कोहली, देखें बतौर कप्तान किसका रिकॉर्ड है बेहतर

Ind vs WI ODI Series: Rohit Sharma की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे Virat Kohli, देखें बतौर कप्तान किसका रिकॉर्ड है बेहतर Ind vs WI
Ind vs WI ODI Series, Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब ठीक होने के बाद इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। वहीं वनडे […]

Ind vs WI ODI Series, Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब ठीक होने के बाद इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। वहीं वनडे और टी20 टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी शामिल किया गया है। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। वनडे और टी20 में बतौर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड कोहली से बेहतर है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

रोहित का विनिंग प्रतिशत कोहली से बेहतर

Virat Kohli, Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 10 में से 8 वनडे और 22 में से 18 टी20 मैच जीते हैं। वनडे में रोहित ने 77.57 की औसत से 543 रन बनाए हैं जिसमें 2-2 शतक और अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 में उनके नाम 43.55 की औसत से 871 रन दर्ज हैं। इसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। वनडे में रोहित शर्मा का विनिंग प्रतिशत 80 है जबकि विराट कोहली का विनिंग प्रतिशत 70.43 है। वहीं टी20 में रोहित का विनिंग प्रतिशत 81.81 तो कोहली का 64.58 है।

कोहली ने 65 वनडे और 30 टी20 जिताए

India vs West Indies: बतौर कप्तान विराट कोहली ने 95 वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है। इसमें से उन्होंने 65 में जीत दर्ज की है। 95 मुकाबलों में कोहली ने 72.65 की औसत से 5449 रन बनाए हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर वनडे में 21 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं टी20 में विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 50 मुकाबलों में 47.57 की औसत से 1579 रन बनाए हैं जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसमें से उन्होंने 30 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें: Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड; तेंदुलकर, अजरुद्दीन को छोड़ सकते हैं पीछे

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमारह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर

Ind vs WI ODI Series, Ind vs WI: वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
  • दूसरा वनडे 9 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
  • तीसरा वनडे 11 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick