Cricket
IND vs WI: मेंटल कंडीशनिंग कोच बनकर टीम इंडिया में शामिल हुए Paddy Upton, हुआ आधिकारिक ऐलान

IND vs WI: मेंटल कंडीशनिंग कोच बनकर टीम इंडिया में शामिल हुए Paddy Upton, हुआ आधिकारिक ऐलान

IND vs WI: वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के साथ जुड़े Paddy Upton, हुआ आधिकारिक ऐलान
IND vs WI T20 Series : टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां 29 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए पैडी अप्टन (Paddy Upton) इस दौरे से ही अपना कार्यकाल शुरू कर रहे हैं। बीसीसीआई ने उनकी नियुक्ति का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। भारत बनाम वेस्टइंडीज […]

IND vs WI T20 Series : टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां 29 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए पैडी अप्टन (Paddy Upton) इस दौरे से ही अपना कार्यकाल शुरू कर रहे हैं। बीसीसीआई ने उनकी नियुक्ति का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) से जुड़ी सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In

पैडी अप्टन इससे पहले 3 साल तक टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। 2009 में गैरी कर्स्टन जब टीम इंडिया के हेड कोच थे, तब पैडी अप्टन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे और उस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया पहली बार टॉप पर पहुंची थी।

Who is Paddy Upton : कौन हैं पैडी अप्टन

पैडी अप्टन दक्षिण अफ्रीका के हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैप्टाउन से स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर डिग्री की हुई है। अप्टन ने 1994 से 1998 के बीच दक्षिण अफ्रीका टीम में बतौर स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में कार्य किया हुआ है। वह प्रोफेशन मेन्टल हेल्थ कोच हैं।

वह इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, बिग बैश लीग जैसी बड़ी टी20 लीग की टीमों के संग जुड़कर काम कर चुके हैं। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स (जो अब Delhi Capitals है) की कोचिंग स्टाफ में काम कर चुके हैं, वह राजस्थान रॉयल्स में राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल रहे हैं जो अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

India vs West Indies : मानसिक कंडीशनिंग कोच बनकर टीम के साथ जुड़े, वर्ल्डकप तक निभाएंगे जिम्मेदारी

पैडी अप्टन की नियुक्ति को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है। वह वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया के साथ अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर रहे हैं। वह बतौर मानसिक कंडीशनिंग कोच (Team India Mental Conditioning Coach) टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं।

BCCI ने पैडी अप्टन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्डकप तक के लिए नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्डकप 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर के बीच खेला जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick