Cricket
IND vs WI LIVE: सीनियर खिलाडियों को सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार, कहा- ‘IPL से आराम नहीं लेते, तो भारत के लिए खेलने में क्यों?’

IND vs WI LIVE: सीनियर खिलाडियों को सुनील गावस्कर ने लगाई फटकार, कहा- ‘IPL से आराम नहीं लेते, तो भारत के लिए खेलने में क्यों?’

IND vs WI LIVE: आईपीएल (IPL) के इस सीजन के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाडी लगातार आराम ले रहे हैं। इसी के चलते सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज (IND vs WI) के दौरान आराम करने के अपने फैसले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। […]

IND vs WI LIVE: आईपीएल (IPL) के इस सीजन के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाडी लगातार आराम ले रहे हैं। इसी के चलते सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज (IND vs WI) के दौरान आराम करने के अपने फैसले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। इस सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

हाल के दिनों में, रोहित और कोहली ने बार-बार आराम मांगा है और अब उसी के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। गावस्कर ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया और बीसीसीआई से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह न लें।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर आई बुरी खबर, पहले वनडे मैच से हो सकते हैं बाहर – Follow live updates

सुनील गावस्कर ने एक चैनल पर कहा, ‘मैं खिलाड़ियों के आराम करने के बिल्कुल खिलाफ हूं। आप आईपीएल में आराम नहीं कर सकते, लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आराम करना चाहते हैं? टेस्ट क्रिकेट आपके दिमाग और शरीर पर भारी पड़ता है।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर वे आराम करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन फिर उनसे सारी गारंटी छीन लेनी चाहिए। अगर वे पेशेवर बनना चाहते हैं तो बोर्ड को एक लकीर खींचने की जरूरत है। लेकिन टी20 गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लगभग 20 ओवर हैं, जो मुश्किल नहीं होना चाहिए।”

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली ने आराम मांगा है। वहीं वनडे सीरीज के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर

Editors pick