IND vs WI LIVE: श्रेयस अय्यर के तीसरे टी20 में धीमी पारी खेलने के बाद फैंस ने ट्विटर पर दी तीखी प्रतिक्रियाएं: Check OUT
IND vs WI LIVE: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स…

IND vs WI LIVE: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। अब इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। तीसरे टी20 में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं इस मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंजरी की वजह से 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मुकाबले में धीमी पारी खेली। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

गौरतलब है कि, भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर से सभी को निराश किया। इस मैच में उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 24 रन जड़े। उनकी अब इस धीमी पारी के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स लगातार अय्यर को ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानें श्रेयस को लेकर लोग क्या कह रहे हैं। आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में सात विकेटों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
Finally Shreyas Iyer Domination Comes to an End#IndvsWI#Cricekt
— Dheeraj Singh (@Dheerajsingh_) August 2, 2022
Shreyas Iyer goes for 24 in 27 balls. A solid partnership between him and Suryakumar Yadav ends.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 2, 2022
IND vs WI LIVE: मुकाबले का हाल
गौरतलब है कि टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए वेस्टइंडीज को बुलाया। इस दौरान मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन जड़े। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्याद रन इस मुकाबले में काइले मेयर्स ने बनाए। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 50 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 73 रनों की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज से मिले लक्ष्य को हासिल कर शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज की।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।