Cricket
IND vs WI: कुणाल पांड्या के साथ विवाद और बड़ौदा टीम छोड़ने से लेकर टीम इंडिया में उनकी जगह बनाने तक, पढ़ें कैसा रहा दीपक हुड्डा का सफर

IND vs WI: कुणाल पांड्या के साथ विवाद और बड़ौदा टीम छोड़ने से लेकर टीम इंडिया में उनकी जगह बनाने तक, पढ़ें कैसा रहा दीपक हुड्डा का सफर

IND vs WI: कुणाल पांड्या के साथ विवाद और बड़ौदा टीम छोड़ने से लेकर टीम इंडिया में उनकी जगह बनाने तक, पढ़ें कैसा रहा Deepak Hooda का सफर
Baroda cricket team, Deepak Hooda in India squad, Deepak Hooda vs Krunal: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाली है। सीरीज के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान […]

Baroda cricket team, Deepak Hooda in India squad, Deepak Hooda vs Krunal: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाली है। सीरीज के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने आलराउंडर दीपक हुड्डा के क्रिकेट के प्रति जुनून की तुलना कैंडी स्टोर में खड़े बच्चे की है। उन्होंने कहा कि दीपक केवल क्रिकेट के मैदान पर खेल का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs WI, Baroda cricket team: साल 2021 में दीपक हुड्डा के साथ कई घटनाएं हुई हैं। कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ झड़प के बाद उन्होंने बड़ौदा की टीम छोड़ दी थी लेकिन उन्हें जिस भी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला उसमें उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिये पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है।

Deepak Hooda in India squad: इस बल्लेबाजी आलराउंडर को 2017 में भारत की टी20 टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत अब मध्यक्रम में बल्लेबाजी आलराउंडर की तलाश में है और ऐसे में इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को अगले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। हुड्डा के लिये पिछले 12 महीने उतार चढ़ाव वाले रहे लेकिन उन्होंने अपने करियर के बुरे दौर से उबरने के लिये गजब की मानसिक मजबूती दिखायी।

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद होगा मेगा ऑक्शन, इन 10 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

Deepak Hooda vs Krunal, Deepak Hooda: क्रुणाल के साथ बहस के बाद बड़ौदा टीम के होटल से बाहर निकलने के छह महीने बाद हुड्डा 2021-22 सत्र से पहले एक पेशेवर के तौर पर राजस्थान से जुड़े। अमूमन छोटी टीमों से जुड़ने वाले बाहरी खिलाड़ी को मैच शुल्क के अलावा अतिरिक्त भुगतान भी किया जाता है लेकिन हुड्डा के लिये पैसा महत्वपूर्ण नहीं था और इसलिए उन्होंने कभी राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अधिकारियों से इस बारे में बात नहीं की।

Deepak Hooda in India squad: वह खेल के मैदान पर लौटने के लिये बेताब थे और राजस्थान को भी उनके जैसे अच्छे खिलाड़ी की जरूरत थी। ऐसे में यह दोनों पक्षों के लिये यह फायदे की बात थी। आरसीए के सचिव महेंदर शर्मा ने पीटीआई से कहा, वह केवल खेलना चाहता था। उसने कभी पैसे की बात नहीं की जैसा कि, पेशेवर खिलाड़ी अमूमन करते हैं। हम जानते थे कि वह किन परिस्थितियों से गुजरा है। यह दोनों पक्षों के लिये फायदे का सौदा था। हमें उसके जैसे बल्लेबाजी आलराउंडर की जरूरत थी जो स्थानीय खिलाड़ियों का भी मार्गदर्शन कर सके।

IND vs WI, Baroda cricket team: उन्होंने कहा, हमें खुशी है कि उसने हमारी तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उसे भारतीय टीम में चुना गया। हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर थे। यह राजस्थान की तरफ से उनका पहला टूर्नामेंट था जिसके बाद विजय हजारे ट्राफी के लिये उन्हें कप्तान बनाया गया जहां उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ शतक जमाया।

Deepak Hooda vs Krunal, Deepak Hooda: हुड्डा के लिये मार्गदर्शक रहे इरफान पठान ने कहा, यह सच्ची कहानी है। बहुत सी टीमें उसे चाहती थीं। उसे पैसे की परवाह नहीं थी। वह सिर्फ मैदान पर उतरकर खेलना चाहता था और वह इसी तरह का इंसान है। जब क्रिकेट खेलने की बात आती है तो वह कैंडी स्टोर में खड़े एक बच्चे की तरह है। वह क्रिकेट को बेइंतहा चाहता है। उन्होंने कहा, वह अन्य फायदों की परवाह नहीं करता। आरसीए के पदाधिकारी भी हैरान थे कि उसने पैसे की बात ही नहीं की। वह व्यावसायिक मसलों पर बात नहीं करता।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick