Cricket
IND vs WI 3rd T20 Highlights: टीम इंडिया ने जीता मैच, सूर्यकुमार यादव बने जीत के हीरो, जानिए कैसा रहा मैच

IND vs WI 3rd T20 Highlights: टीम इंडिया ने जीता मैच, सूर्यकुमार यादव बने जीत के हीरो, जानिए कैसा रहा मैच

IND vs WI 3rd T20 Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
IND vs WI 3rd T20 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 (India vs West Indies) मंगलवार को खेला गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने 6 गेंद शेष रहते […]

IND vs WI 3rd T20 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 (India vs West Indies) मंगलवार को खेला गया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।

  • भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
  • वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए – 164
  • काइल मेयर्स ने 73 रन बनाए, भुवनेश्वर ने 2 विकेट लिए
  • भारत ने लक्ष्य को 19 ओवरों में पूरा किया, 7 विकेट से जीत दर्ज की
  • सूर्यकुमार यादव ने 76 रनों की पारी खेली
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – सूर्यकुमार यादव

भारतीय पारी : 165/3 (19 ओवर) : हाइलाइट्स और स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने सधी हुई शुरूआती दिलाई लेकिन उस समय टीम को झटका लगा जब रोहित को बिना आउट हुए भी पवेलियन जाना पड़ा। दरअसल रोहित को कमर में तकलीफ हुई और चोटिल होने के चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा, जब रोहित बाहर गए तो 11 रन बनाकर खेल रहे थे।

तीसरे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव का साथ बखूबी निभाया, दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर के रूप में भारत को पहला झटका लगा, अय्यर 27 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद आए ऋषभ पंत ने यादव का साथ दिया। सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और आउट होने से पहला अपना अर्धशतक पूरा किया। यादव ने 44 गेंदों में 76 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े।

हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दीपक हूडा और ऋषभ पंत ने अंत तक बल्लेबाजी की और 1 ओवर शेष रहते टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत ने 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।

Batsmen R B 4S 6S SR
Rohit Sharma (C) Retired hurt 11 5 1 1 220.00
Suryakumar Yadav c Alzarri Joseph b DC Drakes 76 44 8 4 172.73
Shreyas Iyer st Devon Thomas b AJ Hosein 24 27 2 0 88.89
Rishabh Pant (WK) Not out 33 26 3 1 126.92
Hardik Pandya c Devon Thomas b Jason Holder 4 6 0 0 66.67
Deepak Hooda Not out 10 7 1 0 142.86
Extra 7 (b 1, w 5, nb 1, lb 0)
Total 165/3 (19)
Yet To Bat Dinesh KarthikRavichandran AshwinB KumarAvesh KhanArshdeep Singh
BOWLING O M R W ECON
Obed McCoy 4 0 34 0 8.50
Alzarri Joseph 4 0 39 0 9.75
Dominic Drakes 4 0 33 1 8.25
Jason Holder 3 0 30 1 10.00
Akeal Hosein 4 0 28 1 7.00
Fall Of Wickets FOW Over
S Iyer 1-105 11.3
SA Yadav 2-135 14.3
HH Pandya 3-149 17.2

India vs West Indies Highlights

वेस्टइंडीज की पारी : 164/5 (20 ओवर) – हाइलाइट्स और स्कोरकार्ड

ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरुआत दिलाई, पहले कुछ गेंदें संभलकर खेलने के बाद दोनों ने बड़े शॉट्स भी लगाए। पॉवरप्ले तक दोनों ने बिना विकेट गवाए 45 रन बनाए। भारत का कोई गेंदबाज पॉवरप्ले में विकेट नहीं ले सका।

भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, उन्होंने 8वें ओवर में ब्रैंडन किंग को बोल्ड किया। ब्रैंडन किंग 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्होंने काइल मेयर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रन बनाए।

इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। काइल मेयर्स ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। भुवनेश्वर कुमार ने निकोलस पूरन (22) को विकेट कीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया।

काइल मेयर्स की पारी 17वें ओवर में समाप्त हुई, जब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर वह पंत के हाथों कैच आउट हुए। काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। इस पारी में मेयर्स ने 8 चौके और 4 छक्के जड़े।

अंतिम ओवरों में शिमरॉन हेटमायर और रोमन पॉवेल ने महत्वपूर्ण पारी खेली। रोमन पॉवेल ने 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। वहीं शिमरॉन हेटमायर ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick