Cricket
IND vs WI 2nd T20: 18वें ओवर से पहले बोले रोहित शर्मा- एक अच्छा ओवर मैच जीतेंगे हम लोग; भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में कर दिया कमाल; Watch Video

IND vs WI 2nd T20: 18वें ओवर से पहले बोले रोहित शर्मा- एक अच्छा ओवर मैच जीतेंगे हम लोग; भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में कर दिया कमाल; Watch Video

IND vs WI 2nd T20: 18वें ओवर से पहले बोले Rohit Sharma – एक अच्छा ओवर मैच जीतेंगे हम लोग; Bhuvneshwar Kumar ने 19वें ओवर में कर दिया कमाल
IND vs WI 2nd T20, Rohit Sharma, Bhuvneshwar Kumar: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान […]

IND vs WI 2nd T20, Rohit Sharma, Bhuvneshwar Kumar: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी और भारत ने 8 रन से मुकाबले को जीत लिया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs WI 2nd T20: भारत ने मुकाबला जीतकर भले ही सीरीज अपने नाम कर ली हो पर दूसरा उतना भी आसान नहीं था। वेंस्टइंडीज को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी। दो सेट बल्लेबाज निकोलस पूरन (62) और रोवमैन पॉवेल (51) क्रीज पर मौजूद थे। विंडीज के धुरंधरों के लिए 12 गेदों पर 29 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी। लेकिन 18वें ओवर से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों को जमकर मोटिवेट किया।

https://twitter.com/Killmonnger/status/1494718614867349504

IND vs WI 2nd T20: ओवर शुरू होने से पहले रोहित ने कहां कि एक अच्छा ओवर, मैच जीतेंगे हम लोग। रोहित की यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद 18वां ओवर करने आए हर्षल पटेल ने सिर्फ 8 रन खर्च किया। अब विंडीज टीम को 2 ओवर में 29 रन चाहिए थे। 19वां ओवर करने आए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने पुरान रंग में नजर आए। उन्होंने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए और निकोलस पूरन का विकेट भी लिया। आखिरी ओवर में विंडीज को 25 रन चाहिए थे, पर मेहमान टीम 16 रन ही बना सकी।

भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर का हाल

  • पहली गेंद: भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद यॉर्कर करने का प्रयास किया। हालांकि ओस के कारण यह गेंद फुलटॉस हो गई। लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल इसका फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने इसे डीप मिडविकेट की दिशा में खेलकर सिर्फ 1 रन बनाया।
  • दूसरी गेंद: भुवनेश्वर ने पूरन को धीमी पेस पर एक स्टंप लाइन से बाहर गेंद की। पूरन ने इसे फ्रंटफुट से पुल करने की कोशिश की लेकिन बीट हो गए और उन्हें कोई रन नहीं मिला। भुवी ने अपनी पहली दो गेंदों पर मात्र 1 रन खर्च किया था। ऐसे में विंडीज को अब आखिरी 10 गेंदों में 28 रन चाहिए थे।
  • तीसरी गेंद: भुवी ने यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। पूरने ने इस गेंद पर बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक्सट्रा कवर की तरफ गई और वहां रवि बिश्नोई ने पीछे भागते हुए शानदार कैच पकड़ा।
  • चौथी गेंद: भुवनेश्वर कुमार की वाइड यॉर्कर पर रोवमैन पॉवेल ने शॉट लगाने का प्रयास किया। यह गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ पर तैनात खिलाड़ी के पास पहुंची और विंडीज टीम को एक ही रन से संतोष करना पड़ा।
  • पांचवीं गेंद: क्रीज पर आए कप्तान पोलार्ड ने भुवी की ऑफ स्टंप के बाहर की इस गेंद को पुल किया। गेंद डीप स्क्वेयर लेग के फील्डर के पास पहुंची और मेहमान टीम को सिर्फ 1 ही रन मिला।
  • छठी गेंद: कुमार ने इस बार पॉवेल को सटीक यॉर्कर के साथ अपना ओवर समाप्त किया। विकेट के बराबर में ऑफ और मिडिल स्टंप पर गेंद गई, जिसे लॉन्ग ऑन पर खेला गया और एक रन मिला। इस ओवर के बाद विंडीज को जीत के लिए 6 गेंदों में 25 रन चाहिए थे। इस ओवर नें भारतीय टीम के लिए जीत का रास्ता थोड़ा आसाना कर दिया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick