Cricket
IND vs WI 1st T20: टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले Ravi Bishnoi ने कहा- मैने कोशिश की कि बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ना मिले

IND vs WI 1st T20: टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले Ravi Bishnoi ने कहा- मैने कोशिश की कि बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ना मिले

IND vs WI 1st T20: Ravi Bishnoi ने कहा मैने कोशिश की कि बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ना मिले Man of the Match, IND beat WI
IND vs WI 1st T20-IND beat WI: भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का कहना है कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टी20 मैच में स्टम्प पर गेंदबाजी का प्रयास किया ताकि कैरेबियाई आक्रामक बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिल सके। बिश्नोई ने चार ओवर में 17 रन देकर […]

IND vs WI 1st T20-IND beat WI: भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का कहना है कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टी20 मैच में स्टम्प पर गेंदबाजी का प्रयास किया ताकि कैरेबियाई आक्रामक बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिल सके। बिश्नोई ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये और भारत ने वह मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। रवि बिश्नोई को शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) चुना गया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs WI 1st T20: बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से ‘बीसीसीआई टीवी’ पर बातचीत में कहा ,‘‘ मेरी योजना सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करने की थी ताकि बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिले ।वे अगर हाथ खोल लेते तो काफी आक्रामक हो सकते थे। टी20 क्रिकेट में वे सर्वश्रेष्ठ हैं तो मैने स्टम्प पर ही गेंद डालने का प्रयास किया। इस चक्कर में पांच छह वाइड भी डाल दी।’’

IND vs WI 1st T20: अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने कहा,‘‘ भारत के लिये खेलना सभी का सपना होता है। अभ्यास के समय मैं रोमांचित भी था और नर्वस भी क्योंकि इतने सीनियर सामने थे लेकिन राहुल (द्रविड़) सर ने जब मेरा स्वागत किया तो मुझे बहुत अच्छा लगा। अभ्यास सत्रों में सीनियर खिलाड़ियों के साथ अच्छा लगा। मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’’ पहले मैच में उन्हें प्लेयर आफ द मैच (Man of the Match) चुना गया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick