Cricket
IND vs SL : तीसरे मैच से पहले Sri Lanka को लगा बड़ा झटका, Wanindu Hasaranga चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर

IND vs SL : तीसरे मैच से पहले Sri Lanka को लगा बड़ा झटका, Wanindu Hasaranga चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर

IND vs SL : तीसरे मैच से पहले Sri Lanka को लगा बड़ा झटका, Wanindu Hasaranga चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर-
IND vs SL : तीसरे मैच से पहले Sri Lanka को लगा बड़ा झटका, Wanindu Hasaranga चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर-  भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अभी कुछ देर में शुरू होगा लेकिन उससे पहले श्रीलंका ( Sri Lanka) के […]

IND vs SL : तीसरे मैच से पहले Sri Lanka को लगा बड़ा झटका, Wanindu Hasaranga चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर-  भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अभी कुछ देर में शुरू होगा लेकिन उससे पहले श्रीलंका ( Sri Lanka) के खेमे से बुरी खबर सामने आई है.

IND vs SL 3rd ODI – Sri Lanka टीम के स्टार गेंदबाज ने दूसरे मैच में तीन विकेट चटकाए थे और भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था. वहीं अभी ये बता पाना मुश्किल है कि वानिदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की चोट कितनी गंभीर है लेकिन हो सकता है ये खिलाड़ी IND vs SL T20I सीरीज से भी बाहर हो सकता है.

अंग्रेजी में पढ़ें: India Tour of Sri Lanka: Blow for Sri Lanka, star spinner Wanidu Hasaranga ruled out of 3rd ODI, doubtful for T20 series

IND vs SL 3rd ODI – ऐसे में श्रीलंका की ओर से भी नए खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भारत आज आखिरी वनडे मैच में नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. दोनों वनडे में ज्यादातर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, बावजूद इसके नए खिलाड़ियों को मौका देने के कारण कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.

IND vs SL 3rd ODI – भारत की ओर से Sanju Samson, Nitish Rana, Chetan Sakariya, K Gowtham, Rahul Chahar डेब्यू कर सकते हैं.

IND vs SL : इससे पहले दीपक चाहर (Deepak chahar) ने दो विकेट चटकाने बाद बाद करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट की अटूट अर्धशतकीय साझेदारी की जिससे भारत ने मंगलवार को बेहद रोमांचक दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई।

ये भी पढे़ं – India Tour of England: Team India ने की BCCI से बड़ी डिमांड: इंग्लैंड दौरे पर चोटिल वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और अवेश खान का रिप्लेसमेंट मांगा

IND vs SL : श्रीलंका के 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चाहर (82 गेंद में नाबाद 69, सात चौके और एक छक्का) और भुवनेश्वर (28 गेंद में नाबाद 19) के बीच आठवें विकेट की 84 रन की अटूट साझेदारी से 49.1 ओवर में सात विकेट पर 277 रन बनाकर जीत दर्ज की। इन दोनों ने उस समय यह साझेदारी की जब भारत 193 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में था। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (53) ने भी अर्धशतक जड़ा जबकि मनीष पांडे (37) और कृणाल पंड्या (35) ने उपयोगी पारियां खेली।

Editors pick