Cricket
IND vs SL: बिश्नोई-कुलदीप को मैच प्रैक्टिस देने की योजना थी, तीसरे टी20 मैच में गेंदबाजी नहीं करने पर बोले जडेजा

IND vs SL: बिश्नोई-कुलदीप को मैच प्रैक्टिस देने की योजना थी, तीसरे टी20 मैच में गेंदबाजी नहीं करने पर बोले जडेजा

IND vs SL: बिश्नोई-कुलदीप को मैच प्रैक्टिस देने की योजना थी, तीसरे टी20 मैच में गेंदबाजी नहीं करने पर बोले जडेजा
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को धर्मशाला में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को गेंदबाजी नहीं दी। इस पर मैच के बाद […]

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। सीरीज का अंतिम मैच रविवार को धर्मशाला में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को गेंदबाजी नहीं दी। इस पर मैच के बाद जडेजा ने कहा कि हमारी योजना रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मैच अभ्यास देने की थी, यही कारण है कि मैंने यहां गेंदबाजी नहीं की। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SL: दोनों स्पिन गेंदबाजी ने अच्छी गेंदबाजी की

रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को सीरीज के पहले 2 मैचों में टीम में जगह नहीं मिली थी। कप्तान ने उन्हें तीसरे टी20 में जगह भी दी और उनके कोटे का पूरा ओवर भी करवाया। दोनों गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई। हालांकि कुलदीप को विकेट नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाजी करते हुए 22 रन ही खर्च किए। वहीं, बिश्नोई ने इतने ही ओवर में 32 रन देकर एक विकेट चटकाए।

यह भी देखें- IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी20 मैच में नाबाद लौटे श्रेयस अय्यर, पढ़िए भारतीय बल्लेबाज ने क्या कहा?

NCA में कड़ी मेहनत की, टेस्ट सीरीज के लिए तैयार

जडेजा ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि मैंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में कड़ी मेहनत की है। वहां के प्रशिक्षकों ने काफी मदद की। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय और आगामी टेस्ट सीरीज के लिए मेरी तैयारी थी। जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ लगभग 3 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। जडेजा ने इस सीरीज के 3 मैचों की 2 पारियों में 67 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick