Cricket
IND vs SL Test series: श्रीलंका पर चोट का संकट जारी, तेज गेंदबाज Lahiru Kumara हैमस्ट्रिंग चोट के चलते अगले टेस्ट से बाहर

IND vs SL Test series: श्रीलंका पर चोट का संकट जारी, तेज गेंदबाज Lahiru Kumara हैमस्ट्रिंग चोट के चलते अगले टेस्ट से बाहर

IND vs SL Test series: श्रीलंका पर चोट का संकट जारी, तेज गेंदबाज Lahiru Kumara Injury के चलते अगले टेस्ट से बाहर, Mohali Test
IND vs SL Test series: श्रीलंका टीम को एकबार फिर से बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा हैमस्ट्रिंग की चोट (Lahiru Kumara Injury) के चलते 12 मार्च से होने वाले डे नाइट ट्स्ट मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर में खेला जाना […]

IND vs SL Test series: श्रीलंका टीम को एकबार फिर से बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा हैमस्ट्रिंग की चोट (Lahiru Kumara Injury) के चलते 12 मार्च से होने वाले डे नाइट ट्स्ट मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर में खेला जाना है। कुमारा ने मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में भाग लिया था लेकिन गेंदबाजी करने के दौरान वे चोटिल हो गए। जिसके चलते वे सिर्फ 10 ओवर तक ही टिक पाए। रिपोर्ट्स की मानें तो अब चोट के चलते वे बैंगलोर में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SL Test series: श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाहिरू कुमारा को 12 मार्च से बेंगलुरु में होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। 25 साल के इस खिलाड़ी को तीसरे सत्र के दौरान चोट लग गई, जिसके चलते वे 11वें से मैच से बाहर हो गए थए। कुमारा को हैमस्ट्रिंग (Lahiru Kumara Injury) की समस्या बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार वे दो हफ्ते तक खेल नहीं पाएंगे।

IND vs SL Test series: 145 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) ने टी20 सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। मोहली टेस्ट यानी पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी चटकाया था। डे नाइट टेस्ट में इस गेंदबाज से स्विंग और गति के साथ अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन मोहाली टेस्ट के दौरान वे चोटिल हो गए।

IND vs SL Test series: भारत के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका के कई खिलाड़ी चोटिल हुए। रमेश मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महीक्षा दीक्षाना सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर कर दिए गए थे। जबकि कुसल मेंडिस भी टीम का हिस्सा होने के बावजूद मैच फिट नहीं हैं। जेफरी वेंडरसे की उपलब्धता भी सवालों के घेरे में है। अब कुमारा (Lahiru Kumara) भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऐसे में श्रीलंका टीम के लिए खिलाड़ियों की चोट एक नई समस्या बनकर उभरी है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick