Cricket
IND vs SL: तीसरे वनडे में 5 खिलाड़ियों को क्यों डेब्यू कराया, कप्तान धवन ने किया खुलासा, हार का कारण भी बताया

IND vs SL: तीसरे वनडे में 5 खिलाड़ियों को क्यों डेब्यू कराया, कप्तान धवन ने किया खुलासा, हार का कारण भी बताया

Ind vs SL T20: India vs Sri lanka मैच में Team India के कप्तान ShiKhar Dhawan के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, Kuldeep Yadav के सबसे ज्यादा रन
IND vs SL: तीसरे वनडे में 5 खिलाड़ियों को क्यों डेब्यू कराया, कप्तान धवन Shikhar dhawan ने किया खुलासा, हार का कारण भी बताया- टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3 वनडे की सीरीज (IND vs SL Series) में 2-1 से हराया दिया है। टीम को तीसरे मैच में 3 विकेट से हार मिली थी। इस […]

IND vs SL: तीसरे वनडे में 5 खिलाड़ियों को क्यों डेब्यू कराया, कप्तान धवन Shikhar dhawan ने किया खुलासा, हार का कारण भी बताया- टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3 वनडे की सीरीज (IND vs SL Series) में 2-1 से हराया दिया है। टीम को तीसरे मैच में 3 विकेट से हार मिली थी। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 बड़े बदलाव किए थे। इनमें से 5 खिलाड़ियों (five debutants in ODI) का यह डेब्यू मैच रहा। यह प्लेयर संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर रहे।

भारत के क्रिकेट इतिहास में 1980 के बाद यह पहला मौका था, जब 5 खिलाड़ियों ने एक साथ डेब्यू किया हो। मैच के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने इन खिलाड़ियों को मौका देने और भारतीय टीम की हार का कारण बताया।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: तीसरे वनडे में राहुल द्रविड़ श्रीलंका के कप्तान को गुरु मंत्र देते दिखे, यहीं से मैच पलटा और टीम इंडिया हार गई

मिडिल ऑर्डर में विकेट गंवाना रहा हार का कारण
IND vs SL: मैच के बाद धवन ने कहा कि मैच में हम जैसा चाहते थे, वैसा नहीं हुआ। हमने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया। हमें शुरुआत भी अच्छी मिली थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर में हमने काफी ज्यादा विकेट गंवा दिए। स्कोर में भी हमने 50 रन कम बनाए। यही हार की सबसे बड़ी वजह रही।

डेब्यू प्लेयर्स को मौका देकर खुशी हुई
धवन ने कहा कि मुझे इस बात से भी बेहद खुशी हुई है कि इतने ज्यादा युवा खिलाड़ियों (five debutants in ODI) को डेब्यू का मौका मिला। इसकी वजह यह भी है कि सभी लोग काफी समय से क्वारैंटाइन में रह रहे थे। यही वजह है कि हमने उन्हें मौका दिया और सीरीज (IND vs SL Series) भी हम पहले ही जीत चुके थे।

टी-20 सीरीज का इंतजार
कप्तान धवन ने कहा कि लगातार सुधार के लिए और रणनीतियों को बेहतर बनाने के लिए मैं हमेशा एनालिसिस करता रहता हूं। अब हमें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज (India vs Sri lanka T20 Series) का बेसब्री से इंतजार है। तीसरे मैच में हमने छोटा टारगेट सेट किया था, इसके बावजूद हम पॉजिटिव माइंड से खेल रहे थे। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Editors pick