Cricket
IND vs SL Records: रोहित शर्मा बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका- check out

IND vs SL Records: रोहित शर्मा बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका- check out

IND vs SL Records: Rohit Sharma बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड, Yuzvendra Chahal यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं Dasun Shanaka Dushmantha Chameera
IND vs SL Records: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ ने खेला जाएगा। हाल ही में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम के इरादे बुलंद हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-4 से टी20 सीरीज हारकर भारत आ रही है। इस […]

IND vs SL Records: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ ने खेला जाएगा। हाल ही में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम के इरादे बुलंद हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-4 से टी20 सीरीज हारकर भारत आ रही है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वहीं दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) और कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) भी खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

रोहित शर्मा बना सकते यह रिकॉर्ड
IND vs SL Records: भारत के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली दूसरे और मार्टिन गुप्टिल पहले नंबर पर हैं। कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका है।

  • रोहित शर्मा- 3263 रन
  • विराट कोहली- 3296 रन
  • मार्टिन गप्टिल- 3299 रन

फील्डिंग- इस सीरीज में रोहित शर्मा 50 कैच पूरे करने वाले पहले भारतीय फील्डर भी बन सकते हैं। सूची में विराट कोहली (43) दूसरे और सुरेश रैना (42) तीसरे स्थान पर हैं।

T20Is में सबसे ज्यादा कैच

  • डेविड मिलर- 69
  • मार्टिन गप्टिल- 64
  • शोएब मलिक- 50
  • रोहित शर्मा- 48

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 375 – शिखर धवन
  • 339 – विराट कोहली
  • 295 – केएल राहुल
  • 289 – रोहित शर्मा
  • 265 – सुरेश रैना
  • 226 – मनीष पांडे
  • 213 – एमएस धोनी

सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन सकते रोहित
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। पूर्व कप्तान अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित के बराबर पहुंचे थे। कोहली और रोहित के 30-30 बार ऐसा किया है। कप्तान ने 26 जहां फिफ्टी और चार शतक लगाए हैं तो वहीं, कोहली ने 30 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में रोहित के पास इस मामले में भी कोहली से आगे निकलने का मौका होगा।

बतौर कप्तान 1000 रन पूरे करने का मौका
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 25 मुकाबलों में 937 रन बनाए हैं। रोहित 63 रन बनाते ही बतौर कप्तान 1 हजार रन पूरे कर लेंगे। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान 1,000 रन बनाने वाले रोहित दुनिया के 10वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी होंगे। रोहित से पहले कोहली (1,570) और एमएस धोनी (1,112) यह कारनामा कर चुके हैं।

युजवेंद्र चहल बना सकते यह रिकॉर्ड
IND vs SL Records: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। अभी वह जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर मौजूद हैं। बुमराह ने 55 टी20 मुकाबलों में 66 तो चहल (Yuzvendra Chahal) ने 52 टी20 मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं।

  • युजवेंद्र चहल- 66 विकेट (52 मैच)
  • जसप्रीत बुमराह- 66 विकेट (55 मैच)
  • आर अश्विन – 61 विकेट (51 मैच)
  • भुवनेश्वर कुमार- 55 विकेट (57 मैच)

4 विकेट लेते ही जड़ेजा बनाएंगे रिकॉर्ड
लंबे ब्रेक के बाद रवींद्र जडेजा भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वह 4 विकेट लेते ही टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 50 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन जाएंगे। जडेजा अभी 55 मैचों में 25.72 की औसत के साथ 46 विकेट ले चुके हैं।

दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera)
IND vs SL Records: श्रीलंका के गेंदबाज चमीरा (Dushmantha Chameera) को टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने वाले 5वें श्रीलंकाई गेंदबाज बनने के लिए 5 विकेट की जरूरत है।

  • लसिथ मलिंगा- 107
  • बी मेंडिस- 66
  • एन कुलशेखरा- 66
  • डी सिल्वा- 57

भारत में पहली सीरीज जीतने उतरेगी श्रीलंका

  • भारत में SL: साल 2009/10 – 1-1 से ड्रा
  • भारत में SL: साल 2015/16 – 2-1 से हार गया
  • भारत में SL: साल 2019/20 – 2-0 से हार गया

दासुन शनाका (Dasun Shanaka)
IND vs SL Records: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को T20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने के लिए 177 रनों की जरूरत है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick