Cricket
IND vs SL: रवींद्र जडेजा को मिला शानदार प्रदर्शन का लाभ, आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे; अश्विन को हुआ नुकसान

IND vs SL: रवींद्र जडेजा को मिला शानदार प्रदर्शन का लाभ, आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे; अश्विन को हुआ नुकसान

IND vs SL: Ravindra Jadeja को मिला शानदार प्रदर्शन का लाभ, ICC test all rounder ranking में टॉप पर पहुंचे; Ravichandran Ashwin को हुआ नुकसान
IND vs SL, Ravindra Jadeja IND vs SL: आईसीसी ने बुधवार को मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग जारी की। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC test all rounder ranking) में लाभ हुआ है। वह 2 स्थान की बढ़त के साथ टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में […]

IND vs SL, Ravindra Jadeja IND vs SL: आईसीसी ने बुधवार को मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग जारी की। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC test all rounder ranking) में लाभ हुआ है। वह 2 स्थान की बढ़त के साथ टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह एक स्थान फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 10 में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

श्रीलंका के खिलाफ जडेजा का शानदार प्रदर्शन

  • भारतीय और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
  • सीरीज के पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
  • भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 574/8 पर पारी घोषित कर दी थी।
  • पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 228 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।
  • अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
  • इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे।
  • पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

अश्विन ने भी किया था शानदार प्रदर्शन
IND vs SL: वहीं भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिग में एक स्थान पिछड़ गए हैं। वह दूसरे स्थान से तीसरे पायदान पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 82 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके जड़े थे। वहीं श्रीलंका की पहली पारी में उन्होंने 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick