Cricket
IND vs SL: R Ashwin ने तोड़ा Kapil Dev का यह रिकॉर्ड, पूर्व ऑलराउंडर बोले- मैं चाहता हूं अश्विन 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट झटकें

IND vs SL: R Ashwin ने तोड़ा Kapil Dev का यह रिकॉर्ड, पूर्व ऑलराउंडर बोले- मैं चाहता हूं अश्विन 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट झटकें

IND vs SL: Kapil Dev बोले- मैं चाहता हूं R Ashwin 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट झटकें Most Test Wickets for India R Ashwin record
IND vs SL, Most Test Wickets for India, R Ashwin record: मोहाली (Mohali test) में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अश्विन अब टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन […]

IND vs SL, Most Test Wickets for India, R Ashwin record: मोहाली (Mohali test) में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अश्विन अब टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के टेस्ट में 436 विकेट हैं वहीं विश्वकपर विजेता कप्तान कपिल देव ने टेस्ट में 434 विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय अनिल कुंबले (619) हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • पहले टेस्ट के बाद दिग्गज स्पिनर कपिल देव ने कहा कि- वह भारत के ऑफ स्पिनर के लिए खुश थे।
  • अश्विन एक शानदार क्रिकेटर, एक उत्कृष्ट और बुद्धिमान स्पिनर हैं।
  • उन्हें अब 500 टेस्ट विकेट का लक्ष्य बनाना चाहिए, मुझे यकीन है कि वह कोशिश करेंगेऔर हासिल करेगा।
    कपिल देव ने कहा कि अश्विन 500 से ज्यादा विकेट भी ले सकते हैं।
  • रविवार से पहले कपिल देव अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
  • लेकिन रविवार को अश्विन ने मोहली ग्राउंड पर श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान चरित असलांका को आउट करते ही कपिल देव को पीछे छोड़ दिया।

मैं बहुत खुश हूं: कपिल देव
IND vs SL, R Ashwin record, Most Test Wickets for India: 1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा- उपमहाद्वीप के बाहर भारतीय टीम में निश्चित नहीं होने के कारण कपिल अश्विन के प्रति सहानुभूति रखते नजर आए। यह विशेष रूप से एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जिसे हाल के दिनों में पर्याप्त अवसर नहीं मिले। अगर उन्हें वो मौके मिलते तो वह बहुत पहले 434 पार कर चुके होते। मैं उसके लिए खुश हूं।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट के लिए फिट, टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को किया बाहर

पहले टेस्ट में अश्विन ने लिए 6 विकेट
शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के 434 विकेट हो गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रिचर्ड हैडली (431) को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद तीसरे दिन अश्विन ने पाथुम निसांका का विकेट लेते ही भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके बाद अश्विन ने 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर चरिथ असलंका को पवेलियन भेजते हुए अपने करियर का 435 विकेट झटका। इसी के साथ अश्विन ने कपिल देव का टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट लेने करा रिकॉर्ड भी तोड़ा।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • अनिल कुंबले- 619 विकेट
  • आर अश्विन- 436 विकेट
  • कपिल देव- 434 विकेट
  • हरभजन सिंह- 417 विकेट
  • ईशांत शर्मा- 311 विकेट
  • जहीर खान- 311 विकेट
  • बिशन सिंह बेदी- 266 विकेट
  • सुब्रह्मण्यन् चन्द्रशेखर- 242 विकेट
  • रवींद्र जडेजा- 241 विकेट
  • जवागल श्रीनाथ- 236 विकेट
  • मोहम्मद शमी- 212 विकेट

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick