Cricket
IND vs SL Pink-ball Test: क्या जयंत यादव को मिलेगा मौका या सिराज-अक्षर में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा?

IND vs SL Pink-ball Test: क्या जयंत यादव को मिलेगा मौका या सिराज-अक्षर में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा?

IND vs SL Pink-ball Test: क्या जयंत को मिलेगा मौका या सिराज-अक्षर में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा? IND VS SL Live india playing xi
IND vs SL Pink-ball Test: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च, शनिवार से बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किस प्लेंइग 11 के साथ उतरते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। पहले टेस्ट में भारतीय प्लेइंग 11 की सबसे […]

IND vs SL Pink-ball Test: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च, शनिवार से बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किस प्लेंइग 11 के साथ उतरते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। पहले टेस्ट में भारतीय प्लेइंग 11 की सबसे बड़ी कमजोरी ऑफ स्पिनर जयंत यादव थे। हालांकि इसका मुकाबले पर कोई फर्क देखने को नहीं मिला और भारत ने मुकाबले को पारी और 222 रन से अपने नाम किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

जयंत को नहीं मिली थी सफलता
IND vs SL Pink-ball Test: पहले टेस्ट मैच में जयंत यादव ने 17 ओवर किए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। वहीं अश्विन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 41 ओवर किए और 6 विकेट अपने नाम किए थे तो जडेजा ने 29 ओवर में 9 विकेट झटके थे। ऐसे में पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। चिन्नास्वामी की पिच पर घास नहीं होगी। ऐसे में टीम विनिंग कॉम्बीनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।

हार का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी टीम
भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के अभी 9 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में भारतीय टीम हार का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। भारतीय टीम विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहती लेकिन अक्षर पटेल की टीम में वापसी से उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

श्रीलंका में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज
श्रीलंका के शीर्ष छह में बाएं हाथ के चार बल्लेबाज हैं, लाहिरू थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने, चरित असलंका और निरोशन डिकवेला। ऐसे में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में दो बाएं हाथ के स्पिनरों के साथ जाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है। जडेजा ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था वहीं अक्षर पटेल भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। दूसरी ओर जयंत पहले टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सके थे।

सिराज को भी मिल सकती जगह
वहीं जयंत यादव की जगह मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। वहीं अपनी तेज गेंदबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों को समस्या पैदा कर सकते हैं। सिराज ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाया था कि वह बल्लेबाजों को गति के लिए जल्दी कर सकते हैं और एक तेज ओपनिंग स्पैल विपक्ष को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick