Cricket
IND vs SL ODI: रोहित शर्मा के मांकडिंग आउट की अपील को वापस लेने से R Ashwin हुए निराश, जानें क्या कहा-Check

IND vs SL ODI: रोहित शर्मा के मांकडिंग आउट की अपील को वापस लेने से R Ashwin हुए निराश, जानें क्या कहा-Check

IND vs SL ODI: रोहित शर्मा के मांकडिंग आउट की अपील को वापस लेने से आर अश्विन हुए निराश, जानें क्या कहा-Check
IND vs SL ODI: भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। रोहित एंड कंपनी से दोनों मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं इस सीरीज के पहले मैच में मेहमान […]

IND vs SL ODI: भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। रोहित एंड कंपनी से दोनों मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं इस सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने मांकडिंग आउट (Mankading) कर दिया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) के कहने के बाद उन्होंने अपनी अपील को वापस ले लिया था। जिसके बाद स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इस फैसले से काफी निराश है उन्होंने इसको लेकर अपनी राय (R Ashwin on Mankading) भी दी है। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

आपको बता दें कि आर अश्विन का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा के अपील वापस लेने के बावजूद शनाका को अंपायर को आउट देना चाहिए था। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मोहम्मद शमी ने मेहमान टीम के कप्तान दासुन शनाका को रन आउट किया था जब वो 98 रनों पर नॉन स्ट्राइक पर थे। हालांकि रोहित शर्मा ने उस अपील को वापस ले लिया। वहीं कई लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किए थे। लेकिन मेरा मानना है कि यह बर्खास्तगी का एक वैध रूप है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर आप एलबीडब्ल्यू या कैच के लिए अपील करते है तो कोई गेंदबाज अपने कप्तान की तरफ नहीं देखेंगा और वो कौन बनेगा करोड़पति के अमिताभ बच्चन और सरथ कुमार की तरह ही अपील करेगा। इसके अलावा अगर गेंदबाज अपील करता है तो अगर आउट है तो देना चाहिए और यही इसका अंत है। वहीं अगर कोई फील्डर भी आउट की अपील करता है तो अंपायर की काम है कि अगर बल्लेबाज आउट है तो उसे आउट करार दिया जाए।

उन्होंने आगे बोला कि निलंबित के इस तरह के मामले को देखकर मुझे काफी आश्चर्यजनक लगता है। हालांकि निलंबित इस बात पर तैय होना चाहिए कि गेंदबाज क्या चाहता है। गेंबदाज को अपील करनी है या आउट करना है? इस फैसले को लेने का अधिकार केवल गेंदबाज के पास ही होता है।

आपको बता दें कि बारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मेहमान टीम के कप्तान दासुन शनाका को उनके पहले वनडे शतक के लिए मांकडिंग आउट छोड़ दिया था। रोहित ने इस बात से अपने फैंस का दित जीत लिया था। दासुन अपने शतक से केवल 2 रन ही दूर थे। उसी दौरान शमी ने उन्हें नॉन स्ट्राइकर पर मांकडिंग आउट कर दिया था। लेकिन कप्तान ने उस अपील को वापस ले लिया था। उसके बाद शनाका ने अखिरी ओवर में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick