Cricket
IND vs SL ODI: जारी है Hardik Pandya का खराब फॉर्म, क्या पूरी तरह फिट नहीं है हार्दिक?

IND vs SL ODI: जारी है Hardik Pandya का खराब फॉर्म, क्या पूरी तरह फिट नहीं है हार्दिक?

IND vs SL ODI: जारी है Hardik Pandya का खराब फॉर्म, क्या पूरी तरह फिट नहीं है हार्दिक?
IND vs SL ODI: जारी है Hardik Pandya का खराब फॉर्म, क्या पूरी तरह फिट नहीं है हार्दिक? भारत बनाम श्रीलंका के विरुद्ध दूसरा वनडे मैच (India vs Sri Lanka ODI) यादगार मैचों में शामिल हो गया, क्योंकि टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इसमें नाबाद 69 रन बनाकर लगभग हारे हुए […]

IND vs SL ODI: जारी है Hardik Pandya का खराब फॉर्म, क्या पूरी तरह फिट नहीं है हार्दिक? भारत बनाम श्रीलंका के विरुद्ध दूसरा वनडे मैच (India vs Sri Lanka ODI) यादगार मैचों में शामिल हो गया, क्योंकि टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इसमें नाबाद 69 रन बनाकर लगभग हारे हुए मैच में जीत दिला दी। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांडया का प्रदर्शन फैंस और मैनेजमेंट को जरूर सता रहा होगा। श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे मैच में हार्दिक पांड्या से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन बड़ी पारी तो दूर हार्दिक पांडया अपना खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके साथ हार्दिक पांडया 2017 के बाद अब तक सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं।

IND vs SL ODI: क्या पूरी तरह फिट है हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांडया छठे गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करने आए, लेकिन गेंदबाजी के दौरान लगा कि उन्हें पीठ में कुछ परेशानी हो रही है। हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट नहीं नजर आए, जिसकोलकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल भी उठे कि क्या हार्दिक पांडया पूरी तरफ फिट है? आपको बता दें कि हाल ही में उनकी सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है।

यह भी देखें – ENG vs PAK 3rd T20: फाइनल टी20 में हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

IND vs SL ODI: शून्य पर लौटे हार्दिक पांडया

श्रीलंका के विरुद्ध इस सीरीज में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या शून्य पर पवेलियन लौटे। लेकिन सिर्फ इस मैच की बात नहीं बल्कि आईपीएल 2021 में भी हार्दिक ने कुछ ज्यादा प्रभावी पारियां नहीं खेली। खैर टीम इंडिया मैनेजमेंट और फैंस चाहेंगे कि हार्दिक पांड्या जल्द फॉर्म में लौट आए, क्योंकि उनकी काबिलियत किसी से छिपी नहीं है। वह ऐसे बल्लेबाज है जो निडर है, और जिस मैच में चलते हैं तो गेंदबाजों की खूब धुनाई भी करते हैं।

Editors pick