Cricket
IND vs SL ODI: असम क्रिकेट एसोसिएशन ने असम में ICC विश्व कप मैच लाने के लिए गुवाहाटी ODI के लिए की स्पेशल योजना तैयार

IND vs SL ODI: असम क्रिकेट एसोसिएशन ने असम में ICC विश्व कप मैच लाने के लिए गुवाहाटी ODI के लिए की स्पेशल योजना तैयार

IND vs SL ODI: भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच अगले सप्ताह यहां एकदिवसीय मैच (IND vs SL 1st ODI) की मेजबानी की तैयारी कर रहा असम क्रिकेट संघ (Assam Cricket Association) इस मौके को साल के आखिर में भारत में होने वाले विश्व कप (World Cup 2023) मैचों की मेजबानी के अपने दावे को […]

IND vs SL ODI: भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच अगले सप्ताह यहां एकदिवसीय मैच (IND vs SL 1st ODI) की मेजबानी की तैयारी कर रहा असम क्रिकेट संघ (Assam Cricket Association) इस मौके को साल के आखिर में भारत में होने वाले विश्व कप (World Cup 2023) मैचों की मेजबानी के अपने दावे को मजबूत करने का उपयोग करना चाहता है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्रिकेट से जुड़ी ख़बरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

राज्य क्रिकेट निकाय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा निर्धारित सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन करने से लेकर किसी भी आपात स्थिति में ‘ग्रीन कॉरिडोर’ स्थापित करने जैसे विशेष कदम उठाने तक कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

एसीए स्टेडियम 10 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे की मेजबानी करेगा, जो चार वर्षों में यहां 50 ओवरों का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच होगा।

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने ‘पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बीसीसीआई ने इस साल होने वाले विश्व कप के आयोजन स्थलों को अंतिम रूप नहीं दिया है। गुवाहाटी मजबूत दावेदार है और काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि अगला मैच कैसे होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एसीए की दावेदारी सिर्फ एक राज्य की नहीं, बल्कि पूरे आठ पूर्वोत्तर राज्य की है। यहां का एसीए स्टेडियम इस क्षेत्र का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थल है और पूरे क्षेत्र के लोग यहां विश्व कप मैच के लिए इच्छुक हैं।’’

एसीए के अध्यक्ष तरंग गोगोई ने कहा कि हमें 50 ओवर के मैच की मेजबानी मिली है। यह दर्शाता है कि गुवाहाटी विश्व कप की दौड़ में हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई हमें टी20 अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी भी सौंप सकता था। लेकिन वनडे की मेजबानी का अधिकार यह संकेत है कि वह एसीए को 50 ओवर के प्रारूप में परखना चाहता है।’’ इस आयोजन स्थल पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल दो अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी20 अंतरराष्ट्रीय था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Cricket News, Sports News, Breaking Cricket Updates, BCCI News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick