Cricket
IND vs SL Live 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज टीम से हो सकता है बाहर

IND vs SL Live 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज टीम से हो सकता है बाहर

IND vs SL Live 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज टीम से हो सकता है बाहर
IND vs SL Live 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज टीम से हो सकता है बाहर- श्रीलंका की वर्तमान टीम के अनुभवी गेंदबाज इसुरु उदाना (Isuru Udana ) को भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान मंहगा साबित होना भारी पड़ सकता है. उदाना […]

IND vs SL Live 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, यह स्टार तेज गेंदबाज टीम से हो सकता है बाहर- श्रीलंका की वर्तमान टीम के अनुभवी गेंदबाज इसुरु उदाना (Isuru Udana ) को भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान मंहगा साबित होना भारी पड़ सकता है. उदाना ने 2 ओवर में 27 रन दिए थे और जिस वजह से टीम को नुकसान उठाना पड़ा था. श्रीलंका से आ रही खबरों के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर को आज प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा.

IND vs SL Live 2nd ODI: रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम में उदाना (Isuru Udana ) की जगह कसुन रजिता लेंगे. इस कदम से उदाना का 21 मैचों का वनडे करियर लगभग खत्म हो सकता है. उदाना और दुष्मंथा चमीरा ने नई गेंद साझा की और यह दोनों वर्तमान में श्रीलंका की ओर से सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं.

Also Read: IND vs SL 2nd ODI: श्रीलंका के टॉस जीतने पर Virender Sehwag को आती है नींद, इंस्टाग्राम पर शेयर किया फनी पोस्ट

India vs Sri Lanka- 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे खेला जाएगा. शिखर धवन के नेतृत्व में टीम यह सीरीज आज अपने नाम करने उतरेगी. भारत ने पहला मैच आसानी से 7 विकेट से जीता था. जिसमें खेलने उतरे सभी बल्लेबाजोंं ने योगदान दिया था. पहले मैच में शिखर धवन की युवा सेना ने अपने शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया. अब धवन की यह सेना अपने दूसरे वनडे के लिए पूरी तरह तरह से तैयार है.

India vs Sri Lanka- श्रीलंका को सीरीज में वापसी करने के लिए दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा. बल्लेबाजों ने पहले मैच में अच्छा टोटल दिया था लेकिन गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे और बाउंड्री को रोकने में भी नाकामयाब रहे. श्रीलंका की ये टीम अनुभवहीन जरुर दिखी लेकिन उनके पास विपक्ष से मुकाबला करने की प्रतिभा है. ज्यादातर बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. अगर भारत को मात देनी है तो श्रीलंका को अपने तीनों विभागों में सुधार करके उतरने की जरुरत है.

Editors pick