Cricket
IND vs SL 3rd T20I : तीसरे T20I से पहले भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, Navdeep Saini की चोट ने बढ़ाई Team India की चिंता

IND vs SL 3rd T20I : तीसरे T20I से पहले भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, Navdeep Saini की चोट ने बढ़ाई Team India की चिंता

IND vs SL 3rd T20I, IND vs SL Squads, India vs Sri Lanka 3rdT20, Navdeep Saini
IND vs SL 3rd T20I : तीसरे T20I से पहले भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, Navdeep Saini की चोट ने बढ़ाई Team India की चिंता- भारत और श्रीलंका के बीच आज टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले ही […]

IND vs SL 3rd T20I : तीसरे T20I से पहले भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, Navdeep Saini की चोट ने बढ़ाई Team India की चिंता- भारत और श्रीलंका के बीच आज टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले ही सीरीज से 9 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं और अब नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की चोट से टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ गई है। (IND vs SL Squads) श्रीलंका दौरे पर गए गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर नजर रखे हुए है जिनके कंधे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी। (India vs Sri Lanka 3rdT20) सैनी ने मैच में एक भी ओवर नहीं किया था। उन्हें श्रीलंकाई पारी के 19वें ओवर में कंधे पर चोट लगने के बाद मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। (covid-19 hits India Sri Lanka series)

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics Archery LIVE: Atanu Das ने ओह जिन हयेक के खिलाफ शूट आफ में जीत के साथ तीसरे दौर में बनाई जगह

म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘नवदीप के मामले में मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। हम हालात का आकलन करेंगे और उसके अनुसार ही फैसला लेंगे। फैसला लेने पर चयनकर्ताओं और कोच को बता दिया जाएगा।’’

भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच (India vs Sri Lanka 2nd T20) खेला गया। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से भारतीय टीम को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। श्रीलंका टीम की 133 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी लड़खड़ा गई थी। (covid-19 hits India Sri Lanka series) (IND vs SL Squads)

बेशक श्रीलंका क्रिकेट टीम मैच जीत गई, लेकिन टीम को छोटे लक्ष्य होने के बावजूद अंतिम ओवर तक जदोजहद करनी पड़ी। मिनोद भानुका के आउट होने के बाद भारत ने मैच में पकड़ जरूर बनाई थी। लेकिन धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya De Silva) ने अंत तक टिककर अपनी टीम को जीत दिलाई। धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए, इसमें 1 छक्का और 1 चौका शामिल था। भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल और सीरीज (India vs Sri Lanka T20 Series) का निर्णायक मैच आज रात 8 बजे खेला जाएगा। (Navdeep Saini)

Editors pick