Cricket
IND vs SL 2nd Test: आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया यह खास रिकॉर्ड, डेल स्टेन को पीछे छोड़ा- Check out

IND vs SL 2nd Test: आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया यह खास रिकॉर्ड, डेल स्टेन को पीछे छोड़ा- Check out

IND vs SL 2nd Test: R Ashwin ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया यह खास रिकॉर्ड, Dale Steyn को पीछे छोड़ा Most Test Wicket R Ashwin Test Record
IND vs SL 2nd Test, Most Test Wicket, R Ashwin Test Record: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेल जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R […]

IND vs SL 2nd Test, Most Test Wicket, R Ashwin Test Record: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेल जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) लगातार रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। पहले उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) को पछाड़ दिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SL 2nd Test, R Ashwin, Dale Steyn: श्रीलंका की दूसरी पारी के 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने धनंजया डी सिल्वा को 4 रन पर पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में डेल स्टेन को भी पछाड़ दिया। अश्विन के टेस्ट में अब 440* विकेट हो गए हैं। वहीं स्टेन के टेस्ट में 439 विकेट हैं। अश्विन ने 86 टेस्ट मैचों की 162 पारियों में 442 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं स्टेन 93 टेस्ट मैच की 171 पारियों में 439 विकेट झटके थे।

  • मुथैया मुरलीधरन- 133 मैच, 800 विकेट
  • शेन वॉर्न- 145 मैच, 708 विकेट
  • जेम्स एंडरसन- 169 मैच, 640 विकेट
  • अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
  • ग्लेन मैग्राथ- 124 मैच, 563 विकेट
  • स्टुअर्ट ब्रॉड- 152 मैच, 537 विकेट
  • कर्टनी वॉल्श- 132 मैच, 519 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 86 मैच, 442 विकेट
  • डेल स्टेन- 93 मैच, 439 विकेट

ये भी पढ़ें: IND vs SL: R Ashwin ने तोड़ा Kapil Dev का यह रिकॉर्ड, पूर्व ऑलराउंडर बोले- मैं चाहता हूं अश्विन 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट झटकें

मुकाबले का हाल
Most Test Wicket, R Ashwin Test Record: भारत ने इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (92) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 252 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंकाई की पूरी टीम दूसरे दिन के पहले सत्र में 109 रन पर ढेर हो गई। इसमें जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके। भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (67) और ऋषभ पंत (50) की मदद से 303/9 के स्कोर पर पारी घोषित की और श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick