Cricket
IND vs SL 2nd T20: टी20 इंटरनेशनल में 50 कैच लपकने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, इस पाकिस्तानी दिग्गज की बराबरी की

IND vs SL 2nd T20: टी20 इंटरनेशनल में 50 कैच लपकने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा, इस पाकिस्तानी दिग्गज की बराबरी की

IND vs SL 2nd T20: टी20 इंटरनेशनल में 50 कैच लपकने वाले पहले भारतीय बने Rohit Sharma, Most T20 International catches Rohit Sharma record
IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में मैच के दौरान बारिश हो सकती है, ऐसे […]

IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में मैच के दौरान बारिश हो सकती है, ऐसे में वह चेज करना पसंद करेंगे। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल में 50 कैच लपकने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कैच लपकने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा- 50 कैच
विराट कोहली- 43 कैच
सुरेश रैना- 42 कैच

IND vs SL 2nd T20: वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो रोहित टी20 में सर्वाधिक कैच लपकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक की बराबरी कर ली है। टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक कैच डेविड मिलर ने लपके हैं। वहीं दूसरी नंबर पर मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 64 कैच लपके हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक कैच
डेविड मिलर- 69 कैच
मार्टिन गुप्टिल- 64 कैच
रोहित शर्मा- 50 कैच
शोएब मलिक- 50 कैच
मोहम्मद नबी- 47 कैच

पहले मैच में बनाया था यह रिकॉर्ड

इससे पहले सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया था। रोहित के समय टी20 में 3307 रन हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 3296 रन बनाए हैं। वहीं गुप्टिल ने 3299 रन जड़े हैं।

  • रोहित शर्मा- 3307 रन
  • विराट कोहली- 3296 रन
  • मार्टिन गप्टिल- 3299 रन

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick