Cricket
IND vs SL 2nd ODI: पहले वनडे में नहीं मिला मौका, तो दूसरे में छोड़ी अपनी छाप, Kuldeep Yadav ने की घातक गेंदबाजी- Check Out

IND vs SL 2nd ODI: पहले वनडे में नहीं मिला मौका, तो दूसरे में छोड़ी अपनी छाप, Kuldeep Yadav ने की घातक गेंदबाजी- Check Out

IND vs SL 2nd ODI: पहले वनडे में नहीं मिला मौका, तो दूसरे में छोड़ी अपनी छाप, Kuldeep Yadav ने की घातक गेंदबाजी- Check Out
IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच (IND vs SL 2nd ODI) आज कोलकाता में खेला जा रहा है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन […]

IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच (IND vs SL 2nd ODI) आज कोलकाता में खेला जा रहा है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए थे और युजी चहल की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिला है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई (IND vs SL 2023) बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया है। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

आपको बता दें कि कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित ने मौका नहीं दिया था। हालांकि दूसरे वनडे मुकाबले में चहल की जगह कुलदीप को मौका दिया है। कुलदीप ने भी इस मौके को दोनों हाथों से कबूल किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 6 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए है। इसके साथ ही कुलदीप ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर इंटरनेशनल में 200 विकेट भी पूरे कर लिए है।

Kuldeep yadav
Kuldeep yadav

कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से सबसे पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 17 ओवर की आखिरी गेंद एलबीडब्ल्यू आउट किया था। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को 23 ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड आउट करके पवेलियन का राह दिखाई थी। उसके बाद उन्होंने चरिथ असलंका को 25 ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया था। कुलदीप ने इन खतरनाक बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फसाया है।

कुलदीप यादव के क्रिकट करियर की बात करें तो उन्होंने 8 टेस्ट मैचों  की 14 पारियों में 34 विकेट अपने नाम किए है और उस दौरान उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी लिए है। वहीं उन्होंने 73 वनडे मैचों में 119 विकेट अपने नाम किए है और एक बार पांच विकेट भी लिए है। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट लेने का भी है। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 25 मैच खेले है और उसमें उन्होंने 6.89 की इकॉनमा के साथ 44 विकेट लिए है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick