Cricket
IND vs SL 1st Test: DAY 2 Highlights- भारत बनाम श्रीलंका दूसरे दिन का खेल खत्म, देखें आज के दिन की हाइलाइट्स

IND vs SL 1st Test: DAY 2 Highlights- भारत बनाम श्रीलंका दूसरे दिन का खेल खत्म, देखें आज के दिन की हाइलाइट्स

IND vs SL 1st Test: DAY 2 Highlights- भारत बनाम श्रीलंका दूसरे दिन का खेल खत्म, देखें आज के दिन की हाइलाइट्स
IND vs SL 1st Test: DAY 2 Highlights– भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का शनिवार को दूसरा दिन था। भारत ने पहले सेशन और दूसरे सेशन में बल्लेबाजी की, और अपनी पारी को 574 रनों पर घोषित किया। रविंद्र जडेजा ने 175 रनों की नॉट आउट पारी खेली। श्रीलंका अपनी […]

IND vs SL 1st Test: DAY 2 Highlights– भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का शनिवार को दूसरा दिन था। भारत ने पहले सेशन और दूसरे सेशन में बल्लेबाजी की, और अपनी पारी को 574 रनों पर घोषित किया। रविंद्र जडेजा ने 175 रनों की नॉट आउट पारी खेली। श्रीलंका अपनी पहली पारी खेल रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए हैं। मैच का लाइव स्कोर (Live Cricket Score) अपडेट आप यहां देख सकते हो, वहीं क्रिकेट और खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In पर लॉगिन करें।

SL Score 1st Inning- 108/4 (43 Over)*

  • पथुम निसांका – 26*
  • असालंका – 01*

श्रीलंका 466 रन पीछे

भारत की पहली पारी– 574/8 – (घोषित)

IND vs SL 1st Test – दूसरे दिन का हाल

रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने आज के दिन की शुरुआत की, अश्विन अपना अर्धशतक लगाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा का बल्ला आज खूब रन बटौर रहा था, कोई गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका। 574 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को घोषित करने का फैसला किया। जडेजा 175 रनों पर नॉट आउट रहे। श्रीलंका गेंदबाज सुरंगा लकमल और फर्नांडो को आज एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका पारी की शुरुआत अच्छी हुई और दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने शुरूआती ओवरों में विकेट बचाए रखे। जसप्रीत बुमराह और शमी से दोनों को कोई परेशान नहीं हुई। श्रीलंका का पहला विकेट आर अश्विन ने चटकाया, उन्होंने लाहिरू थिरिमाने को एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद करुणारत्ने को जडेजा ने एलबीडबल्यू आउट किया। अश्विन को आज दो और जडेजा और बुमराह को एक एक विकेट मिले। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट गवांकर 108 रन बनाए हैं।

Day 2 Highlights

4:47 pm IST- धनंजय सिल्वा 1 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. अश्विन की इस पारी में ये दूसरी विकेट है. असालंका नए बल्लेबाज आए हैं.

4:33 pm IST – श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 100 रन पूरे कर लिए हैं.

4:30- WICKET – एंजेलो मेथ्यूस – 22 – एंजेलो मैथ्यूज 34वें ओवर की गेंद पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. एक अच्छी गेंद पर बल्लेबाज पूरी तरह मिस हुए और गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी. अंपायर ने आउट करार दिया तो बल्लेबाम एंजेलो ने रिव्यु लिया. टीवी स्क्रीन पर दिखा कि गेंद विकेट को छूती हुई जा रही थी, इसे अंपायर कॉल के तहत आउट ही करार दिया लेकिन श्रीलंका ने अपना रिव्यु नहीं गवाया.

@ 4:13 pm IST- जसप्रीत बुमराह ने 31वें ओवर की तीसरे गेंद पर बल्लेबाज निसांका को बोल्ड किया. बुमराह ने बोल्ड कर विकेट की खुशी मनाना शुरू किया, लेकिन अंपायर ने इस पर पानी फेर दिया. दरअसल अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया, और टीवी पर साफ दिखा ये बुमराह का पैर क्रीज से काफी आगे निकल गया था.


4:05 pm IST- श्रीलंका पारी के 30 ओवर खत्म हो चुके हैं. भारत के तेज गेंदबाजों के हाथ अभी तक एक भी विकेट नहीं लगी है. दोनों विकेट स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए हैं. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को 1 – 1 विकेट मिले हैं. आज के दिन का करीब 1 घंटे का खेल बचा हुआ है.

WICKET- दिमुथ करुणारत्ने – बल्लेबाजी में शतक जड़ने के बाद रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया, और जिन्हे बुमराह शमी की तेज गेंदबाजी परेशानी में नहीं डाल सकी उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया. जडेजा ने विरोधी टीम के कप्तान करुणारत्ने (28) को एलबीडबल्यू आउट किया.

3:15 pm IST – WICKET- लाहिरू थिरिमाने – 17 – 19वें ओवर में आर अश्विन की गेंद पर थिरिमाने एक डिफेंसिव शॉट खेलना चाहते थे, जिस पर वह मिस हो गए. गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी. अपील हुई तो अंपायर ने इसे आउट करार दिया. बल्लेबाज ने साथी खिलाड़ी से सलाह लेने के बाद रिव्यु लिया. टीवी स्क्रीन पर गेंद सीधा विकेट पर जाती हुई दिखी, और थर्ड अंपायर ने भी इसे आउट दिया.

1:50 pm IST- भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया 574 रन बनाकर मजबूत स्थिति में खड़ी है.

IND 1st Inning – 574/8 (129.2 Over) – पारी घोषित

रविंद्र जडेजा ने स्वयं को देश का शीर्ष आलराउंडर साबित करते हुए नाबाद 175 रन की बड़ी शतकीय पारी खेली जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे शनिवार को यहां चाय के विश्राम से ठीक पहले अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 574 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) ने सातवें विकेट के लिये 130 रन जोड़े जिससे श्रीलंका की वापसी की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा। अश्विन ने उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्लेबाजी में अपना अच्छा रिकार्ड बरकरार रखते हुए 12वां अर्धशतक जमाया।

1: 11 pm IST- भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 527 रन है। रवींद्र जडेजा 153 और मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

1: pm IST रविंद्र जडेजा की कोशिश है कि अब तेज गति से रन बनाए जाएं. टीम ने पहली पारी में एक बड़ा स्कोर हासिल कर लिया है. टीम इंडिया 500 रन के पार पहुंच चुकी है.

WICKET- जयंत यादव के रूप में टीम को दूसरे सेशन में पहला झटका लगा. यादव 18 गेंदों में 2 रन बनाकर फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए.

दूसरे दिन के लंच तक भारत – 467/7 (112 ओवर)

भारतीय टीम ने आज दूसरे दिन की शुरुआत 357 स्कोर के साथ की. लंच समय होने तक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 467 रन बना लिए. पहला सेशन पूरी तरह भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और अश्विन के नाम रहा. अश्विन ने जहां अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं अश्विन ने हाफ सेंचुरी लगाई. पहले सेशन में भारत ने 110 रन बनाए और 1 विकेट गवाया.

@ 11:31 am IST- रविंद्र जडेजा शतक- रविंद्र ने 160 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाए थे. यानी रविंद्र जडेजा ने 101 रन पर पहुंचने के साथ अपने टेस्ट का सर्वाधिक स्कोर बना लिया है. उनकी शानदार पारी अभी जारी है. रविंद्र जडेजा का शतक इस मैच में पहला शतक है. इससे पहले ऋषभ पंत अपने शतक से चूक गए थे.


@11:23 am IST- WICKET- आर अश्विन – 61

@ 11:00 am IST- आर अश्विन की शानदार पारी जारी है. उन्होंने अर्धशतक लगाया है. उन्होंने अधिकतर ऑफ साइड पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

@ 9:37 am IST – रविंद्र जडेजा ने पूरा किया अर्धशतक – 87 गेंदों पर रविंद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चौका लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, और बल्ले को तलवार की भांति घुमाकर इसको सेलिब्रेट किया.

@ 9:28 am IST- भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मैदान पर शेन वार्न और रोड मार्श की याद में एक मिनट का मौन रखा.


@ 9:25 am IST- भारतीय और श्रीलंका के खिलाडी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. ऐसा दिज्जग खिलाड़ी शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने के लिए, जिनकी कल हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी.

यह भी देखें- Shane Warne के निधन पर Sourav Ganguly ने कहा- एहसास होना चाहिए स्वास्थ्य से बड़ा कुछ नहीं

@ 9:20 am IST- भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है. मौसम खिला हुआ है, धूप अच्छी खिली हुई है.

IND vs SL 1st Test Live: DAY 2- देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका की प्लेइंग 11- दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथूस, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन दिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा

भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन क्या कुछ हुआ, देखने के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick