Cricket
IND vs SA: जो कोरोना से संक्रमित होंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा लेकिन मैच जारी रहेगा- CSA CMO Shuaib Manjra

IND vs SA: जो कोरोना से संक्रमित होंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा लेकिन मैच जारी रहेगा- CSA CMO Shuaib Manjra

IND vs SA: जो कोरोना से संक्रमित होंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा लेकिन मैच जारी रहेगा- CSA CMO Shuaib Manjra, COVID-19
IND vs SA: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा (CSA CMO Shuaib Manjra) ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनायी है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामला सामने आ जाये, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे श्रृंखला जारी रखेंगी […]

IND vs SA: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा (CSA CMO Shuaib Manjra) ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनायी है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामला सामने आ जाये, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे श्रृंखला जारी रखेंगी और करीबी संपर्कों को पृथकवास में रहने के लिये बाध्य नहीं किया जायेगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए-hindi.insidesport.in

IND vs SA-CSA CMO-BCCI: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू करेगी जिसके बाद दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में तीन से सात जनवरी तक और तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जायेगा। टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जायेगी जिसके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को होंगे। एक विशिष्ट सहमति है कि बीसीसीआई दौरे से तभी हट सकता है, अगर दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां खराब हो जाती हैं जहां नया कोविड का नया स्वरूप ओमिक्रोन पाया गया था। पर एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के भी हटने की संभावना नहीं है।

IND vs SA-CSA CMO-BCCI: सीएसए ने पीटीआई को मंजरा की प्रतिक्रिया मुहैया करायी है, ‘‘हमने भारत के साथ चर्चा की और एक प्रोटोकॉल पर सहमति बनायी। यह देखते हुए कि ‘बायो-बबल’ के अंदर सभी का टीकाकरण हो चुका होगा तो अगर पॉजिटिव मामला सामने आता है और अगर उसकी स्थिति स्थिर है तो वह होटल के अंदर ही अलग रहेगा। ’’ अगर कोई खिलाड़ी वायरस पॉजिटिव आता है तो संबंधित टीम के डॉक्टर खिलाड़ियों की देखभाल करेंगे।

IND vs SA-CSA CMO-BCCI: उन्होंने कहा, ‘‘वे अपने संबंधित टीम डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे। कोई भी संपर्क (करीबी या दुर्घटनावश संपर्क में आया) वाले खिलाड़ी खेलना और अभ्यास जारी रखेंगे तथा टीम के सभी सदस्यों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग और कोविड-19 परीक्षण किया जायेगा तथा दौरा योजना के अनुसार चलेगा।” पता चला है कि रैपिड एंटीजन परीक्षण रोज किया जायेगा और दोनों टीमें पॉजिटिव मामले सामने आने से उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिये तैयार हैं। लेकिन जब तक उचित एहतियात बरते जायेंगे, श्रृंखला जारी रहेगी।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए-hindi.insidesport.in

CSA CMO-BCCI: यहां तक कि होटल के स्टाफ को भारतीय दल के पहुंचने से एक हफ्ता पहले बायो-बबल में रखा गया था। मंजरा ने कहा, ‘‘होटल का स्टाफ दोनों टीमों के पहुंचने से पहले कम से कम सात दिन पहले से बायो बबल में था और उनका रोज परीक्षण कराया जा रहा था। बीसीसीआई सीएसए द्वारा भारतीय टीम को मुहैया कराये गये बायो-बबल से काफी संतुष्ट है। हां, हम निश्चित रूप से अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसला करेंगे।”

CSA CMO-BCCI: जहां तक बीसीसीआई का संबंध है तो दौरे को रद्द करने का अभी कोई विकल्प नहीं है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अभी तक हर कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में है और नियमित परीक्षण किया जा रहा है। विवाद का मुद्दा था कि करीबी संपर्कों का क्या होता है। आपका कोई खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव हो सकता है लेकिन पहले हमने देखा कि करीबी संपर्क भले ही आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव आ जायें, उन्हें खुद को पृथक रखना पड़ता था। जब ऐसा होता है तो मैच जारी रखना मुश्किल हो जाता है। ’’

CSA CMO-BCCI: भारत का दौरा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिये व्यावसायिक अधिकारों के लिहाज से काफी अहम है, इसके अलावा श्रृंखला के प्रसारण अधिकार से मिलने वाली बड़ी धन राशि भी है। भारतीय टीम सेंचुरियन में एक रिजॉर्ट में रह रही है जहां बायो-बबल के अंदर ही काफी खाली जगह है जिससे उनके परिवार बंद कमरों तक ही सीमित नहीं है जैसा कि पांच सितारा होटल में हुआ करता था। इस श्रृंखला के मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick