Cricket
IND vs SA T20 Series: Mohammad Azharuddin को इस स्टार ऑलराउंडर की प्रतिभा पर संदेह, कहा- लंबे समय से चोट की वजह से टीम से रहे हैं बाहर

IND vs SA T20 Series: Mohammad Azharuddin को इस स्टार ऑलराउंडर की प्रतिभा पर संदेह, कहा- लंबे समय से चोट की वजह से टीम से रहे हैं बाहर

IND vs SA T20 Series: Mohammad Azharuddin को Hardik Pandya की प्रतिभा पर संदेह, कहा- लंबे समय से चोट की वजह से टीम से रहे हैं बाहर Team India
IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को टीम […]

IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल 2022 चैंपियन के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की योग्यता पर कुछ संदेह है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

आईपीएल में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन

IND vs SA T20 Series: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में हाल ही में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब जीता। गुजरात को चैंपियन बनाने में कप्तान हार्दिक का बड़ा योगदान रहा है। पंड्या ने न सिर्फ कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया बल्कि उन्होंने लगभग हर मैच में टीम के लिए अच्छी पारी भी खेली। पंड्या ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी की और अहम समय पर विकेट झटककर टीम को सफलता भी दिलाई। आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही हार्दिक की टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी भी हुई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को हार्दिक की गेंदबाजी पर अभी भी संदेह है। अजहर ने सवाल उठाए हैं कि क्या हार्दिक टीम इंडिया के लिए इसी तरह से लगातार गेंदबाजी कर पाएंगे?

अजहर को अभी है हार्दिक की क्षमता पर संदेह

IND vs SA T20 Series: 59 साल के अजहर ने खलीज टाइम्स से कहा, ‘ उनमें काफी क्षमता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन चोट के कारण वह टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। आीपीएल के दौरान उन्होंने अपने खेल में वापसी की है। उन्होंने आईपीएल में अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे किए। लेकिन क्या वह आगे भी इसी तरह से गेंदबाजी कर पाएंगे? वास्तव में हमें नहीं पता। लेकिन निश्चितरूप से हम चाहेंगे कि वह गेंदबाजी जारी रखें, क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं।’

हार्दिक पंड्या ने IPL फाइनल में 3 विकेट भी चटकाए

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में हार्दिक ने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी में भी छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर जो भी शंका थी वो दूर हो गई। अजहर ने कहा, ‘आईपीएल के फाइनल में उन्होंने गेम को पूरी तरह से चेंज कर दिया। उन्होंने चार ओवर में तीन विकेट चटकाए और उसके बाद तेजी से 34 रन की पारी भी खेली। वह एक अच्छी प्रतिभा हैं। उनमें निरंतरता की जरूरत है।’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick