Cricket
IND vs SA T20 Series: इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ये तीन खिलाड़ी जो फेर सकते हैं भारत की उम्मीदों पर पानी

IND vs SA T20 Series: इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ये तीन खिलाड़ी जो फेर सकते हैं भारत की उम्मीदों पर पानी

IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 3 Players of SA जो फेर सकते हैं Team India उम्मीदों पर पानी, SA T20 Series
IND vs SA T20 Series-3 Players of SA-SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 मैचों की टी20 सीरीज भारत में खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। कोच राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज में कुछ युवा प्रतिभाओं को मौका […]

IND vs SA T20 Series-3 Players of SA-SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 मैचों की टी20 सीरीज भारत में खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। कोच राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज में कुछ युवा प्रतिभाओं को मौका देने का फैसला किया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल संभालेंगे। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो टीम को अकेले जिताने का दम रखते हैं। आइए जानें कौन है वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जो टीम इंडिया के जीत के सपने पर फेर सकते हैं पानी… खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

दक्षिण अफ्रीका के ये तीन खिलाड़ी जो भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं

  • क्विंटन डिकॉक
  • एडेन मार्करम
  • डेविड मिलर

1- क्विंटन डिकॉक

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 508 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 140 रनों की नाबाद पारी भी खेली। क्विंटन डी कॉक को भारत में आईपीएल खेलने का फायदा मिल सकता है। डिकॉक राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी भी करते थे और दोनों को एक-दूसरे के साथ बैटिंग करने का अच्छा अनुभव है। क्योंकि उन्होंने लगभग 2 महीने राहुल के साथ क्रिकेट खेला है।

2- एडेन मार्करम के बल्ले ने दिखाया दम

 

दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2022 में 381 रन बनाए। आईपीएल के लीग चरण में एसआरएच की लगातार पांच जीत में मार्करम का बड़ा योगदान था। दाएं हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर टिका हुआ दिखा और मैच की स्थिति के अनुसार खेला। मार्करम की फॉर्म में वापसी दक्षिण अफ्रीकी मैनेजमेंट के लिए खुशखबरी होगी।

3- गुजरात टाइटन्स की ओर से डेविड मिलर ने खेली कई शानदार पारियां

डेविड मिलर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें गुजरात ने खूब मौका दिया और उन्होंने इसका जमकर फायदा भी उठाया। उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेलीं। उन्होंने इस सीजन में 68 से ज्यादा के औसत से 481 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले. क्वालीफायर 1 में मिलर ने राजस्थान के खिलाफ शानदार ताबड़तोड़ पारी खेली।

IND vs SA T20 Series-3 Players of SA-SA T20 Series: केएल राहुल ने इससे पहले जनवरी में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी की थी लेकिन उसमें भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। चयनकर्ता और बीसीसीआई उन्हें भावी कप्तान के रुप में देख रहे हैं। बीसीसीआई की ओर से भी कहा गया है कि राहुल कप्तानी के विकल्प हैं। हालांकि राहुल एक बेहतरीन कप्तान के रूप में खुद को साबित नहीं कर सके हैं। आईपीएल में भी 2022 को छोड़कर नाकाम ही रहे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Editors pick