Cricket
IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी- Check Out

IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी- Check Out

IND vs SA T20 Series: India vs South Africa में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी- Check Out Highest Run Scorer, Top 5 Batsman,
IND vs SA T20 Series- India vs South Africa-Top Batsman: आईपीएल के खत्म होने के बाद से टीम इंडिया अब अपनी अगली सीरीज की ओर आगे बढ़ चुकी है। भारत की आगामी टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होगी। इस सीरीज के दौरान टीम के सारे सीनियर प्लेयर को आराम दिया […]

IND vs SA T20 Series- India vs South Africa-Top Batsman: आईपीएल के खत्म होने के बाद से टीम इंडिया अब अपनी अगली सीरीज की ओर आगे बढ़ चुकी है। भारत की आगामी टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होगी। इस सीरीज के दौरान टीम के सारे सीनियर प्लेयर को आराम दिया गयाहै। इस सीरीज में टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे। आइए जानतें हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन किन खिलाड़ियों (Highest Run Scorer) ने बनाया है? खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA T20 Series- India vs South Africa-Top 5 Batsman: रोहित शर्मा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। हालांकि, इस सीरीज में इन टॉप पांच बल्लेबाजों में से कोई भी नहीं खेल रहा है। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 मैचों में 362 रन बनाए हैं।

IND vs SA T20 Series- India vs South Africa-Top Batsman: सुरेश रैना

दूसरे नंबर पर आते हैं सुरेश रैना। सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 12 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33.90 के औसत और 148.03 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना ने एक शतक भी जड़ा। उन्होंने साल 2010 में ग्रॉस आइलेट में खेले गए मैच में 101 रन की पारी खेली थी और अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत की ओर से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

IND vs SA T20 Series- India vs South Africa-Top Batsman: विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में अगला नाम भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबतक खेले 10 मैच की 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.28 के औसत और 134.39 के स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक जड़े हैं। दोनों अर्धशतकीय पारियों में उन्होंने 72-72 रन बनाए और दोनों बार नाबाद रहे।

IND vs SA T20 Series- India vs South Africa-Top Batsman: शिखर धवन

इस लिस्ट में आखिरी नाम है शिखर धवन का। धवन ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ कुल 7 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.28 के औसत और 141.21 के स्ट्राइक रेट से कुल 233 रन बनाए हैं। वो इस दौरान केवल एक अर्धशतक जड़ सके। 72 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। ये पारी उन्होंने साल 2018 में जोहान्सबर्ग में खेली थी।

IND vs SA T20 Series- India vs South Africa-Top 5 Batsman:इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है, जबकि भारतीय टीम के खिलाड़ी रविवार, 5 जून को केएल राहुल के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच नौ जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल पर टीम इंडिया को सीरीज जिताने की जिम्मेदारी होगी। जब भी ये दोनों टीमें टकराती हैं, तो रनों का अंबार लगता है। इस सीरीज में भी कई रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं।

IND vs SA T20 Series- India vs South Africa: इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिससे टीम में अनुभव की कमी रहेगी लेकिन इस सीरीज के लिए आईपीएल के कई उभरते स्टार्स को मौका दिया गया है। इन युवा खिलाड़ियों पर टीम को जिताने का दारोमदार होगा। आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में वह राहुल को महत्वपूर्ण टिप्स देते रहेंगे। इसके दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick