Cricket
IND vs SA T20 Series: भारत दौरे पर आने से पहले साउथ अफ्रीका टीम को ‘स्पेशल ट्रिप’ पर ले गए थे कप्तान बावुमा-Check OUT

IND vs SA T20 Series: भारत दौरे पर आने से पहले साउथ अफ्रीका टीम को ‘स्पेशल ट्रिप’ पर ले गए थे कप्तान बावुमा-Check OUT

IND vs SA T20 Series: भारत दौरे पर आने से पहले साउथ अफ्रीका टीम को ‘स्पेशल ट्रिप’ पर ले गए थे कप्तान बावुमा-Check OUT
IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका  के बीच 28 सितंबर (IND vs SA 1st T20) से तीन टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) शुरू होने जा रही है। इस दौरा से पहले साउथ अफ्रीका कप्तान बावुमा (Temba Bavuma) और हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) इस दौरे को दक्षिण अफ्रीका के […]

IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका  के बीच 28 सितंबर (IND vs SA 1st T20) से तीन टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) शुरू होने जा रही है। इस दौरा से पहले साउथ अफ्रीका कप्तान बावुमा (Temba Bavuma) और हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) इस दौरे को दक्षिण अफ्रीका के लिए एक महत्वपूर्ण दौरा बता चुके हैं। लेकिन इस दौरे पर आने से पहले टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए टीम के कप्तान और कोच अफ़्रीकी खिलाड़ियों को एक स्पेशल ट्रिप पर लेकर गए थे। बावुमा और बाउचर टीम को रोबेन द्वीप (Robben Island Museum) ले गए थे, जहां दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को 18 साल तक जेल में कैद रखा गया था। IND vs SA से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

IND vs SA T20 Series: भारत दौरे पर आने से पहले साउथ अफ्रीका टीम को ‘स्पेशल ट्रिप’ पर ले गए थे कप्तान बावुमा-Check OUT

बावुमा ने भारत के लिए उड़ने से पहले मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, “रॉबेन द्वीप की यात्रा टीम में हम में से कई लोगों के लिए एक प्रेरणादायक थी। पिछली बार जब मैं वहां गया था तो मुझे लगता है कि मैं लगभग आठ साल का था, इसलिए मुझे ज्यादा याद नहीं था। यह एक नए अनुभव की तरह लगा और इसने निश्चित रूप से मेरे लिए लक्ष्य को पाने की भावना को और मजबूत किया है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Proteas Men (@proteasmencsa)

बावुमा ने कहा, “पिछले कुछ महीने चोट के दृष्टिकोण से सबसे कठिन रहे हैं। यह निश्चित रूप से निराशाजनक था। उस दौर से गुजरना वास्तव में यह नहीं जानता था कि मैं अपनी कोहनी से कब ठीक होने वाला हूं, यह मानसिक रूप से काफी कठिन था।”

IND vs SA पहला T20 बुधवार को: भारत दौरे की शुरुआत पहले T20I के साथ बुधवार को तिरुवनंतपुरम में होगी। कोहनी की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद बावुमा टीम में वापसी कर रहे हैं। बता दें कि बावुमा को SAT20 लीग के ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला, जो की काफी चौंकाने वाली बात है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick