Cricket
IND vs SA T20 Series 2022: देखें सीरीज के टॉप 5 बल्लेबाज, जिनके नाम रहे सबसे ज्यादा रन

IND vs SA T20 Series 2022: देखें सीरीज के टॉप 5 बल्लेबाज, जिनके नाम रहे सबसे ज्यादा रन

IND vs SA T20 Series 2022: देखें सीरीज के टॉप 5 बल्लेबाज, जिनके नाम रहे सबसे ज्यादा रन
IND vs SA T20 Series 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 2022 में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इसमें शुरूआती 2 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते, हालांकि अगले दो मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और अंतिम मैच को निर्णायक बनाया। यहां हम उन 5 बल्लेबाजों […]

IND vs SA T20 Series 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 2022 में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इसमें शुरूआती 2 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते, हालांकि अगले दो मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और अंतिम मैच को निर्णायक बनाया। यहां हम उन 5 बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. इसमें ईशान (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल है।

1- ईशान किशन – Ishan Kishan

  • पारी – 5
  • रन – 206
  • सर्वाधिक – 76
  • स्ट्राइक रेट – 150.36
  • चौके – 21
  • छक्के – 11

2- हेनरिक क्लासेन – H Klassen

  • पारी – 3
  • रन –  118
  • सर्वाधिक – 81
  • स्ट्राइक रेट – 151.28
  • चौके – 11
  • छक्के – 6

3- हार्दिक पांड्या – Hardik Pandya

  • पारी – 4
  • रन – 117
  • सर्वाधिक – 46
  • स्ट्राइक रेट – 153.94
  • चौके – 10
  • छक्के – 6

4- रस्सी ड्युसेन – Van Der Dussen

  • पारी – 4
  • रन – 97
  • सर्वाधिक – 75
  • स्ट्राइक रेट – 125.97
  • चौके – 9
  • छक्के – 5

5- डेविड मिलर – David Miller

  • पारी – 4
  • रन – 96
  • सर्वाधिक – 64
  • स्ट्राइक रेट – 165.51
  • चौके – 5
  • छक्के – 7

India vs South Africa T20 Series 2022 : सीरीज में क्या कुछ हुआ

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। 212 रनों के बड़े लक्ष्य के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। दूसरे मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम किया।

तीसरा मैच विशाखापट्नम में खेला गया, जो भारत के लिए करो या मरो वाला था। इस मुकाबले में भारत का टॉप आर्डर और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही, और यही कारण रहा कि टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज की। राजकोट में भारत ने 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि टॉप आर्डर में भारतीय बल्लेबाजी विफल रहे थे। दिनेश कार्तिक ने 55 रनों की अर्धशतक पारी खेली, इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल प्रदर्शन किया और सीरीज 2-2 से बराबर की।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick