Cricket
IND vs SA: हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में खफा Virat Kohli ने Pujara और Rahane के सवालों पर कहा “चयनकर्ताओं से पूछें”, डीआरएस पर भी तोड़ी चुप्पी

IND vs SA: हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में खफा Virat Kohli ने Pujara और Rahane के सवालों पर कहा “चयनकर्ताओं से पूछें”, डीआरएस पर भी तोड़ी चुप्पी

IND vs SA: हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में खफा Virat Kohli ने Pujara और Rahane के सवालों पर कहा “चयनकर्ताओं से पूछें”, डीआरएस पर भी तोड़ी चुप्पी
IND vs SA: केप टाउन में हुए इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) में 2-1 से फ्रीडम सीरीज़ हार कर शायद अब इंडिया की टेस्ट टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मैच के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विराट कोहली (Skipper Virat Kohli) से इस बारे […]

IND vs SA: केप टाउन में हुए इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) में 2-1 से फ्रीडम सीरीज़ हार कर शायद अब इंडिया की टेस्ट टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मैच के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विराट कोहली (Skipper Virat Kohli) से इस बारे में पूछा गया तो वो खफां होकर बोलें की यह उनका काम नहीं, बल्कि सेलेक्टोर्स का है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA: विराट कोहली, “टीम में किसे रखना है किसे नहीं यह सेलेक्टोर्स का काम है”

एक रिपोर्टर ने विराट (Virat Kohli) से पुछा की जब देश में इतने काबिल और यंग प्लेयर्स बहार बैठे हैं तो कब तक टीम और मैनेजमेंट रहाने (Ajinkya Rahane) और पुजारा (Chiteshwar Pujara) के भरोसे फील्ड पर उतरेगी, तो विराट ने कहाँ की “इसमें कोई दोराय नहीं है की हम साउथ अफ्रीका पर दवाब बनाने में असफल रहे। साथ ही मुझे कोई संकोच नहीं है यह मानने में कि मिडिल ओवर के बार – बार लड़खड़ाने से हम हार के करीब भी पहुंचते हैं। लेकिन पुजारा (Chiteshwar Pujara) और रहाने (Ajinkya Rahane) के बारे में मैं यहाँ बैठ कर कोई ऐलान नहीं कर सकता। आपको इस बारे में सेलेक्टोर्स से बात करनी होगी की उनके मन में क्या है,यह मेरा काम नहीं है। और मैंने ये पहले भी कहा है और फिर से कहूंगा, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पुजारा और रहने ने जो किया है, उसके कारण हम दोनों का समर्थन ज़रुर करेंगे। उनकी दूसरे टेस्ट में एक विशेष साझेदारी के कारण ही हम लड़ने के लिए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे थे।”

यह भी देखें IND vs SA Live: बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने चौथे टेस्ट शतक के बाद Rishabh Pant की तारीफ की, कहा ‘शानदार खेल चरित्र का प्रर्दशन’

IND vs SA: विराट कोहली, “डीआरएस की बात कोई कॉन्ट्रोवर्सी का मुद्दा नहीं” 

इसके बाद जब विराट से पूछा गया की क्या कल डीआरएस रिव्यु के बाद टीम ने थोड़ा ओवर रियेक्ट किया तो, कप्तान विराट (Skipper Virat Kohli) कोहली ने कहाँ की अब वह कुछ और नहीं बोलेंगे। कल मैच (IND vs SA Test Series) के दौरान वो मैदान में थे और उन्हें बेहतर पता है क्या हुआ न की बहार के लोग। साथ ही उन्होंने ये भी कहाँ की ये सही है की टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की टीम पर लगातार प्रेशर नहीं बना पाई और इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा, हलांकि उस वक़्त अगर डीन अलगर की विकेट मिल जाती तो कल के खेल के अंत तक इंडिया तीन विकेट ले चुकी होती और आज साउथ अफ्रीका एक अलग टेम्परामेंट के साथ मैदान में उतरती। अगर लोग इन सब बातों को ध्यान में रखेंगे तो बेहत्तर समझग आयेगा कि उस डीआरएस की क्या महत्ता थी। हलांकि कोहली (Virat Kohli) में अंत में ये भी कहाँ की यह कोई कॉन्ट्रोवर्सी बनाने का मुद्दा नहीं है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick