Cricket
IND vs SA Playing 11 3rd T20: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी अफ़्रीकी टीम, जानिए पूरी Playing 11

IND vs SA Playing 11 3rd T20: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी अफ़्रीकी टीम, जानिए पूरी Playing 11

IND vs SA Playing 11 3rd T20: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी अफ़्रीकी टीम! इस स्टेडियम पर होगी टक्कर
IND vs SA Playing 11 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA ) के बीच इन दिनों 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेली जा रही। इस सीरीज में अब तक अफ्रीका की तरफ से बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। क्योंकि मेहमान टीम ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में टीम […]

IND vs SA Playing 11 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA ) के बीच इन दिनों 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेली जा रही। इस सीरीज में अब तक अफ्रीका की तरफ से बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। क्योंकि मेहमान टीम ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) को मात दी है। अब बारी आती है तीसरे मुकाबले की। सीरीज के तीसरे मुकाबले में देखना होगा की भारतीय टीम सीरीज में वापसी करेगी या फिर नहीं। क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

गौरतलब है कि, इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए थे। जिसके बाद पंत को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को लगातार अफ्रीका के खिलाफ 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनकी कप्तनी को लेकर कई बड़े दिग्गज भी सवाल उठा रहे हैं। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 14 जून को डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y.S.R. ACA VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा। बता दें कि, टीम इंडिया को इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े: IND Vs SA: जहीर खान ने टीम इंडिया की हार पर उठाए सवाल, बोले- ‘राहुल द्रविड़ को इस पर ध्यान देने की जरूरत है’

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के खिलाफ 148 रन जड़े। जिसके जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो ज्यादा अच्छी नहीं रही। लेकिन टीम ने अंत के कुछ ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत को 4 विकेट से मात दे दी। आइए देखें साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेट्कीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick