Cricket
IND vs SA LIVE: असम क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर कटाई नाक, मैच के बीच में सांप निकलने के बाद 18 मिनट तक बत्ती रही गुल-Check OUT

IND vs SA LIVE: असम क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर कटाई नाक, मैच के बीच में सांप निकलने के बाद 18 मिनट तक बत्ती रही गुल-Check OUT

IND vs SA LIVE: असम क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर कटाई नाक, मैच के बीच में सांप निकलने के बाद 18 मिनट तक बत्ती रही गुल-Check OUT
IND vs SA LIVE: असम क्रिकेट संघ (Assam Cricket Association) की मेजबानी में खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों में अक्सर कुप्रबंधन देखने को मिल जाता है और रविवार को यहां के बारसापारा स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 (IND vs SA 2nd T20) अंतरराष्ट्रीय मैच में यही हालात रहे। मैच में भारतीय पारी के […]

IND vs SA LIVE: असम क्रिकेट संघ (Assam Cricket Association) की मेजबानी में खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों में अक्सर कुप्रबंधन देखने को मिल जाता है और रविवार को यहां के बारसापारा स्टेडियम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 (IND vs SA 2nd T20) अंतरराष्ट्रीय मैच में यही हालात रहे। मैच में भारतीय पारी के दौरान जहां मैदान पर एक सांप निकल (IND vs SA T20) आया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान स्टेडियम में फ्लड लाइट (दूधिया रोशनी) में खराबी के कारण दूसरी बार मैच को रोकना पड़ा। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए

पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर की पहली गेंद के बाद जब दक्षिण अफ्रीका की टीम दो विकेट पर पांच रन बनाकर संघर्ष कर रही थी तब चार फ्लड लाइट टावरों में से एक की बत्ती गुल हो गयी और खेल 18 मिनट तक खेल रुका रहा। इस सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए और खेल फिर से शुरू होने से पहले सभी लाइट को एक-एक कर के जलने में लगभग छह मिनट लगे।

IND vs SA LIVE: असम क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर कटाई नाक, मैच के बीच में सांप निकलने के बाद 18 मिनट तक बत्ती रही गुल-Check OUT

असम क्रिकेट संघ के सचिव देवजीत सैकिया ने इसे ‘तकनीकी गड़बड़ी’ करार देते हुए पीटीआई से कहा, ‘‘हमारे पास बिजली के पहलू को संभालने वाली तीन पार्टियां हैं – हमारी अपनी 25 सदस्यीय टीम, राज्य बिजली विभाग और एक तीसरा (आउटसोर्स) समूह । यह घटना शायद वोल्टेज की समस्या के कारण हुआ, कुछ तकनीकी खराबी के कारण।’’

सैकिया ने कहा कि एसीए ने मैच को बिजली देने के लिए जनरेटर सेट का इस्तेमाल किया है और वे बिजली विभाग से इसकी आपूर्ति पर निर्भर नहीं है। मैच से पहले मीडिया दल को भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि मैच में कुछ ओवर तक रोशनी नहीं थी। अधिकारियों को गलती का पता लगाने में घंटों लग गए। भारतीय पारी के दौरान मैदान में एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र पर एक सांप निकलने के कारण खेल पांच मिनट तक रोकना पड़ा। मैदान कर्मी ने बाल्टी की मदद से सांप को मैदान से बाहर किया।

इस स्थल पर पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भी कुप्रबंधन ने सुर्खियां बटोरी थी।  जनवरी 2020 में भारत-श्रीलंका के बीच शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तीन स्तर के कवर के बाद पिच पानी से गीली हो गयी थी। एसीए ने तब पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर, स्टीम आयरन, बैटरी से चलने वाले पंखे और अन्य उपकरण का इस्तेमाल किया लेकिन यह काफी साबित नहीं हुआ।

(PTI)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick