Cricket
IND vs SA: Jasprit Bumrah को उपकप्तान बनाया जाना Rishabh Pant और Shreyas Iyer के लिए चेतावनी, तीनों फॉर्मेट में लगातार करना होगा अच्छा प्रदर्शन

IND vs SA: Jasprit Bumrah को उपकप्तान बनाया जाना Rishabh Pant और Shreyas Iyer के लिए चेतावनी, तीनों फॉर्मेट में लगातार करना होगा अच्छा प्रदर्शन

IND vs SA: Jasprit Bumrah को उपकप्तान बनाया जाना Rishabh Pant और Shreyas Iyer के लिए चेतावनी BCCI on Vice-Captaincy
Rishabh Pant, Shreyas Iyer, BCCI on Vice-Captaincy: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इन दिनों टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए शुक्रवार को 18 सदस्यीय टीम का एलान किया गया था। […]

Rishabh Pant, Shreyas Iyer, BCCI on Vice-Captaincy: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इन दिनों टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए शुक्रवार को 18 सदस्यीय टीम का एलान किया गया था। रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वनडे टीम के लिए उपकप्तानी सौंपी गई है। बुमराह को उपकप्तानी दिए जाने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पंत-अय्यर के लिए चेतावनी
IND vs SA, Jasprit Bumrah: बुमराह को उपकप्तानी दिया जाना कहीं ना कहीं ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के लिए वॉर्निंग से कम नहीं है। एक समय कप्तानी की रेस में शामिल दोनों खिलाड़ी आज उपकप्तान भी नहीं बनाए गए हैं। ऐसे में अगर पंत और अय्यर को कप्तानी की रेस में बने रहना है तो उन्हें तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को ऐसी जानकारी दी है।

पंत-अय्यर को कप्तानी का अनुभव
Rishabh Pant, Shreyas Iyer, BCCI on Vice-Captaincy: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में दिल्ली के लिए कप्तानी कर चुके हैं। बतौर कप्तान दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आईपीएल के 14वें सीजन में पंत ने अपनी कप्तानी में दिल्ली को क्वालीफायर तक पहुंचाया था। पहले क्वालीफायर-1 में जहां दिल्ली को चेन्नई तो दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पंत ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 419 रन जड़े थे।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: जोहानिसबर्ग में जमकर चला है विराट कोहली का बल्ला; अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड भी शानदार

बुमराह को शानदार प्रदर्शन का इनाम
IND vs SA, Jasprit Bumrah: बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक यह फैसला सिर्फ एक ही सीरीज के लिए लिया गया है। चोटिल रोहित शर्मा एक बार जब वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे, तब केएल राहुल को फिर से उपकप्तान बना दिया जाएगा। चयनकर्ता बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम देना चाहते थे, ऐसे में उन्हें उपकप्तानी सौंपी गई। बुमराह ने बीते कुछ सालों लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि अय्यर और पंत की जगह उन्हें उपकप्तानी सौंपी गई है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick