Cricket
IND vs SA: भारतीय खिलाड़ी जीत के लिए कर रहे थे संघर्ष, स्टैंड में फैंस के बीच चल रहे थे लात-घूंसे, देखें वीडियो

IND vs SA: भारतीय खिलाड़ी जीत के लिए कर रहे थे संघर्ष, स्टैंड में फैंस के बीच चल रहे थे लात-घूंसे, देखें वीडियो

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गए पहले टी20 मैच (IND vs SA 1st T20) में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली टीम की नजरें अब कटक (Cuttuck) में जीत कर सीरीज में वापसी करने पर होंगी। पांच मैचों की […]

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गए पहले टी20 मैच (IND vs SA 1st T20) में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली टीम की नजरें अब कटक (Cuttuck) में जीत कर सीरीज में वापसी करने पर होंगी। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मैच हारकर अब भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ गयी है।

एक तरफ जहां दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त खेल देखने को मिला, वहीं स्टैंड में कुछ फैंस भी आपस में लड़ (Fans Fight in Stadium) रहे थे। दरअसल, पहले टी20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ईस्ट स्टैंड में कुछ फैंस के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है और उनमें जमकर लात घुसें चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एक सुरक्षाकर्मी ने बीच में आकर बचाव किया।

आपको बता दें कि पहला टी२० मैच गंवाने के बाद अब भारत को 12 जून को कटक में होने वाले दूसरे टी20 मुक़ाबले में अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा। खासकर गेंबाज़ी में भारत को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि पिछले मुक़ाबले में गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए थे। भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 43-43 रन लुटाए थे। वहीं यूजवेंद्र चहल भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे, आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विनर ने 2.1 ओवर में 26 रन दिए थे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ओर रस्सी वन डेर डुसेन ने शानदार प्रदर्शन किया था ओर भारत की लुटिया डुबाई थी। मिलर ने 64 ओर डुसेन ने 75 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले टी20 मुक़ाबले में भारत को 7 विकेट से हराने में कामयाब रही।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick