Cricket
IND vs SA: Hardik Pandya ने MS Dhoni को लेकर दिया बयान, बोले-‘3 मैचों के बाद मुझे कहा था वर्ल्ड कप की टीम में होंगे’

IND vs SA: Hardik Pandya ने MS Dhoni को लेकर दिया बयान, बोले-‘3 मैचों के बाद मुझे कहा था वर्ल्ड कप की टीम में होंगे’

IND vs SA: आईपीएल (IPL) की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में एक बड़ा खुलासा (MS Dhoni and Hardik Pandya) किया है। हार्दिक पांडया ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए […]

IND vs SA: आईपीएल (IPL) की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में एक बड़ा खुलासा (MS Dhoni and Hardik Pandya) किया है। हार्दिक पांडया ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि कैसे 3 मैच खेलने के बाद उन्हें धोनी ने कह दिया था कि वह वर्ल्ड कप (World Cup) टीम का हिस्सा होने जा रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

हार्दिक पांड्या ने एसजीटीवी के पॉडकास्ट में धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ, तो मैंने उन लोगों को देखा जिन्हें देखकर मैं बड़ा हुआ था। सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, एमएस धोनी, विराट कोहली, आशीष नेहरा जैसे खिलाडियों को देखकर मैं हैरान था। मेरे लिए वहां तक जाना ही बहुत बड़ी बात थी।”

हार्दिक ने कहा, “मैंने अपने पहले ओवर में 21 रन दिए थे, जिसके बाद मुझे लगा था कि यह मेरा आखिरी ओवर होगा, लेकिन धोनी ने मुझे फिर से गेंदबाज़ी सौंपी। हालांकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। मुझे लगता है कि मैं ऐसा पहला गेंदबाज़ हूँ जिसने 21 रन पहले ही ओवर में दिए होंगे। लेकिन मेरी किस्मत अच्छी रही कि माही भाई ने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया और मुझे गेंदबाजी दी।”

हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोलते हुए कहा, “मेरे इंटरनेशनल करियर के तीसरे मैच के बाद, माही भाई ने मुझसे कहा कि आप विश्व कप टीम होंगे, मेरे लिए तीसरे गेम के बाद ये जान लेना कि मैं वर्ल्ड कप खेलूंगा बहुत बड़ी बात थी। मैंने उन तीन मैचों में बल्लेबाजी नहीं की थी। लेकिन माही भाई ने मुझे विश्वास दिलाया कि मैंने टीम के लिए अच्छा किया है, ऐसा लगा कि वह मेरे लिए सपने की ही तरह है।”

विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था। ये सभी खिलाडी आज क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। विराट और रोहित बतौर बल्लेबाज़ दुनिया में बेस्ट हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह और अश्विन भी अपनी अलग धाक जमा चुके हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick