Cricket
Ind vs SA: टेस्ट सीरीज में भारत के कुल रनों में एक्स्ट्रा का योगदान 10 फीसदी, मयंक-पुजारा के स्कोर से ज्यादा रन अफ्रीकी गेंदबाजों ने मुफ्त में दिए

Ind vs SA: टेस्ट सीरीज में भारत के कुल रनों में एक्स्ट्रा का योगदान 10 फीसदी, मयंक-पुजारा के स्कोर से ज्यादा रन अफ्रीकी गेंदबाजों ने मुफ्त में दिए

Ind vs SA: सीरीज में भारत के कुल रनों में एक्स्ट्रा का योगदान 10 फीसदी, मयंक-पुजारा के स्कोर से ज्यादा रन अफ्रीकी गेंदबाजों ने मुफ्त में दिए
Ind vs SA, Ind vs SA Test Series, Cheteshwar Pujara, Mayank Agarwal: भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली […]

Ind vs SA, Ind vs SA Test Series, Cheteshwar Pujara, Mayank Agarwal: भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था जिसे भारत ने 113 रनों से अपने नाम किया। वहीं जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था। केपटाउन में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले को प्रोटियाज ने 7 विकेट से अपने नाम किया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

South Africa vs India, Ind vs SA, Ind vs SA Test Series, Cheteshwar Pujara, Mayank Agarwal: इस सीरीज में जहां भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने जमकर एक्स्ट्रा रन लुटाए। सीरीज के तीनों मुकाबलों में भारत द्वारा बनाए गए कुल रनों का करीब 10 प्रतिशत अफ्रीकी गेंदबाजों ने मुफ्त में ही दे दिया। वहीं भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा तीनों मैच में एक्स्ट्रा मिले रनों से ज्यादा भी स्कोर नहीं कर पाए।

पहला टेस्ट मैच- एक्स्ट्रा रन: 46

  • पहली पारी में भारत ने बनाए- 327 रन
  • दूसरी पारी में भारत ने बनाए- 174 रन
    कुल- 501 रन

दूसरा टेस्ट मैच – एक्स्ट्रा रन: 49

  • पहली पारी में भारत ने बनाए- 202 रन
  • दूसरी पारी में भारत ने बनाए- 266 रन
    कुल- 468 रन

तीसरा टेस्ट मैच – एक्स्ट्रा रन: 41

  • पहली पारी में भारत ने बनाए- 223 रन
  • दूसरी पारी में भारत ने बनाए- 198 रन

कुल- 421 रन

  • तीनों मैच में भारत ने बनाए कुल रन- 501+ 468+ 421= 1390
  • तीनों मैच में एक्स्ट्रा मिले रन- 46+49+41=136 (कुल रनों का 9.78 प्रतिशत)

मयंक अग्रवाल ने तीनों मैच में बनाए रन- 135 @22.5

  • पहले टेस्ट की पहली पारी में- 60
  • पहले टेस्ट की दूसरी पारी में- 4
  • दूसरे टेस्ट की पहली पारी में- 26
  • दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में- 23
  • तीसरे टेस्ट की पहली पारी में- 15
  • तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में- 7

पुजारा ने तीनों मैच में बनाए कुल रन- 124 @20.66

  • पहले टेस्ट की पहली पारी में- 0
  • पहले टेस्ट की दूसरी पारी में- 16
  • दूसरे टेस्ट की पहली पारी में- 3
  • दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में- 53
  • तीसरे टेस्ट की पहली पारी में- 43
  • तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में- 9

रहाणे ने तीनों मैच में बनाए कुल रन- 136 @22.66

  • पहले टेस्ट की पहली पारी में- 48
  • पहले टेस्ट की दूसरी पारी में- 20
  • दूसरे टेस्ट की पहली पारी में- 0
  • दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में- 58
  • तीसरे टेस्ट की पहली पारी में- 9
  • तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में- 1

ये भी पढ़ें: Decision Review System: क्या है DRS, कैसे काम करती है हॉक आई तकनीक; पढ़ें अल्ट्राएज और हॉट स्पॉट के बारे में सब कुछ

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick