Cricket
IND vs SA: उमरान मलिक से कम्पटीशन को लेकर एनरिक नॉर्खिया ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

IND vs SA: उमरान मलिक से कम्पटीशन को लेकर एनरिक नॉर्खिया ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

IND vs SA: उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शानदार सीजन के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। 22 वर्षीय के इस खिलाड़ी की जम्मू (Jammu Kashmir Star Umran Malik) से उठाकर यहां तक पहुंचने की […]

IND vs SA: उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शानदार सीजन के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। 22 वर्षीय के इस खिलाड़ी की जम्मू (Jammu Kashmir Star Umran Malik) से उठाकर यहां तक पहुंचने की कहानी बड़ी हीअद्भुत है। अपनी गति के साथ, उमरान ने भारतीय टी 20 प्रतियोगिता में कुछ बड़े बल्लेबाज़ों को परेशान किया और क्रिकेट के महान खिलाड़ियों से खूब सारी प्रशंसा भी बटोरी है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने भी उमरान की जमकर तारीफ की है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

उमरान ने राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह बना ली है बस अब प्लेइंग XI (India Playing XI) में उनकी एंट्री होने का इंतज़ार है। स्पीड मर्चेंट ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के साथ एक बेहद सफल सत्र में 14 मैचों में 22 विकेट लिए। उमरान का अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ खेलना बाकी है, लेकिन पंडितों और प्रशंसकों ने पहले ही भारतीय के लिए महान चीजों की भविष्यवाणी कर दी है।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया  ने भी उमरान की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह पहले ही अपनी क्षमता की झलक दिखा चुके हैं। लेकिन नॉर्टजे इस युवा के साथ अपने ‘गति’ युद्ध के बारे में चिंतित नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘हां, इस स्तर पर, मैं इस बात से चिंतित नहीं हूं कि सबसे तेज (गेंदबाज) कौन है। वास्तव में इसके बारे में चिंतित नहीं हूं कि कौन सबसे तेज है, यह बस टीम में योगदान देने के बारे में है।

एनरिक नॉर्खिया ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “इस समय मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कौन सबसे तेज़ हैं और स्पीड गन क्या कहती है। मायने यह रखता है कि मैं टीम के लिए क्या योगदान दे सकता हूं। ट्रेनिंग के दौरान आप सोचते हो कि आप किस तरह अपनी गति को और बढ़ा सकते हो। यह मेरे दिमाग़ में चलता है और मैं इस पर और काम करना चाहता हूं। हालांकि मैदान पर मैच के दौरान यह विचार मेरे मन में नहीं आता है।”

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा मुक़ाबला आज राजकोट में होगा। भारत को सीरीज को बराबर करने के लिए यह मैच जीतना होगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को जीतना चाहेगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick