Cricket
IND vs SA 4th T20: क्या चौथे टी20 में उमरान या अर्शदीप को मिलेगा मौका? आकाश चोपड़ा ने किया खुलासा!

IND vs SA 4th T20: क्या चौथे टी20 में उमरान या अर्शदीप को मिलेगा मौका? आकाश चोपड़ा ने किया खुलासा!

IND vs SA 4th T20: क्या चौथे टी20 में उमरान या अर्शदीप को मिलेगा मौका? आकाश चोपड़ा ने किया खुलासा!
IND vs SA 4th T20: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) आज टी20 सीरीज (T20I Series) का चौथा मुकाबल खेलने के लिए राजकोट के मैदान पर उतरेगी। वहीं, इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने इन तीनों ही मैचों के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन […]

IND vs SA 4th T20: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) आज टी20 सीरीज (T20I Series) का चौथा मुकाबल खेलने के लिए राजकोट के मैदान पर उतरेगी। वहीं, इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने इन तीनों ही मैचों के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) में कोई बदलाव नहीं किया। अब ऐसे में आज के मुकाबले में ये देख पाना बड़ा ही दिलचस्प होगा की टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

यह भी पढ़े: IND vs SA Dream11 Prediction: राजकोट में होगी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए ड्रीम इलेवन

आज यानी 17 जून को होने वाले टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आवेश खान (Avesh Khan) की जगह उमरान मलिक (Umran Malik) या अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जा सकता है क्योंकि इस सीरीज के तीनों मैचों में आवेश खान फ्लॉप नजर आए हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बात को लेकर बयान जारी किया है।

IND vs SA 4th T20: आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से बताया कि, ‘आवेश खान ने अब तक हुए सीरीज में तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया। इसलिए आज टीम में बदलाव किए जाने की उम्मीद लग रही
है। अब यह देखना होगा की अगर आवेश नहीं खेले तो उनकी जगह उमरान या अर्शदीप में से किसे मौका दिया जाएगा। बता दें कि, इस सीरीज में आवेश खान ही एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी भी बल्लेबाज को शिकार नहीं बनाया। इस दौरान उन्होंने 3 मुकाबलों में 11 ओवर फेंक कर 87 रन खर्च किए हैं। जबकि भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने 6-6 विकेट अब तक चटकाए हैं। वहीं अपीन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 4 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick