Cricket
IND vs SA 3rd T20 Highlights: तीसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, राइली रोसो बने जीत के हीरो, जाने कैसा रहा मैच

IND vs SA 3rd T20 Highlights: तीसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, राइली रोसो बने जीत के हीरो, जाने कैसा रहा मैच

IND vs SA 3rd T20 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से जीता मैच
IND vs SA 3rd T20 Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला (India vs South Africa) आज इंदौर में (Holkar Stadium, Indore) खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 228 रनों का विशाल स्कोर दिया। […]

IND vs SA 3rd T20 Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला (India vs South Africa) आज इंदौर में (Holkar Stadium, Indore) खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 228 रनों का विशाल स्कोर दिया। जवाब में टीम इंडिया 178 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मैच 49 रनों से जीत लिया, लेकिन भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज : सूर्यकुमार यादव बेशक अंतिम टी20 में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, लेकिन शुरूआती 2 मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाज की थी। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

प्लेयर ऑफ़ द मैच : राइली रोसो को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे।

भारतीय पारी – 178/10 (18.3 Over) : हाइलाइट्स

  • Umesh- 20*

लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत बतौर सलामी जोड़ी के रूप में उतरे। कागिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को बड़ी विकेट दिलाई, उन्होंने रोहित शर्मा को दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। रोहित शर्मा शून्य पर पवेलियन लौटे।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अय्यर 1 रन बनाकर दूसरे ओवर में पवेलियन लौटे। वेन पार्नेल ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया, हालांकि अंपायर को चैलेंज करते हुए अय्यर ने रिव्यु लिया लेकिन गेंद स्टंप पर लग रही थी और रिव्यु बेकार। इस बार दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।

इसके बाद ऋषभ पंत ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर स्टब्स ने कमाल का कैच किया और पंत की पारी को खत्म किया। ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया। पॉवरप्ले तक भारत ने 3 विकेट खोकर 64 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन एक खराब शॉट खेलते हुए वह अपना विकेट गवा बैठे। दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 46 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए। दिनेश कार्तिक सातवें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हुए, वह रिवर्स शॉट खेल रहे थे लेकिन पूरी तरह मिस हुए।

सूर्यकुमार यादव से उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सूर्यकुमार यादव सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, ये विकेट गेंदबाज के साथ फील्डर ट्रिस्टन स्टब्स का भी था। स्टब्स ने शानदार डाइव लगाकर अच्छे से कैच को लपका, ये भारतीय पारी का पांचवा विकेट था। इस समय टीम का स्कोर 86 रन था।

हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की, जिसमें हर्षल ने 17 रन बनाए। हर्षल के रूप में टीम इंडिया को छठा झटका लगा, वह 17 रन बनाकर लुंगी नागिदी की गेंद पर कैच आउट हुए। अक्षर पटेल (9) के रूप में भारत का 7वां विकेट गिरा, उन्हें वेन पार्नेल ने अपना शिकार बनाया।

दीपक चाहर और उमेश यादव ने 9वें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की, और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। बेशक लक्ष्य ज्यादा था और विकेट भी 8 गिर चुके थे लेकिन दोनों ने अपने खेल से स्टेडियम में सन्नाटे को शोर में बदल दिया. दोनों ने मिलकर 48 रन बनाए। दीपक चाहर के रूप में भारत को 9वां झटका लगा, वह 31 रन बनाकर आउट हुए। 17 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। आखिरी विकेट सिराज के रूप में गिरी, और दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से मैच जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका पारी : 227/3 (20 Over) : हाइलाइट्स

  • मिलर – 19*
  • रूसो – 100*

दक्षिण अफ्रीका पारी (अभी तक)

क्विंटन डिकॉक और तेम्बा बावुमा ने पारी की शुरुआत की, दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला। पहली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक रन आउट होने से बाल बाल बचे। डिकॉक ने डिफेन्स करते ही दौड़ लगा दी, लेकिन तेम्बा रन नहीं लेना चाहते थे। आधी क्रीज से वापस लौट रहे डिकॉक रन आउट हो जाते अगर गेंद सीधा विकेट पर लग जाती, लेकिन वह बाल बाल बचे।

दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए, क्विंटन डिकॉक ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारा। इस ओवर में कुल 13 रन आए। पांचवे ओवर में उमेश यादव ने पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई, उन्होंने बावुमा को चलता किया। विकेट वाली गेंद पर तेम्बा बावुमा मिड ऑफ़ के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन सही से शॉट नहीं लगा पाए और मिड विकेट पर खड़े रोहित शर्मा ने अच्छा कैच पकड़ा। तेम्बा बावुमा एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौटे, तीन मैचों में तेम्बा बावुमा का कुल स्कोर ही 3 रहा।

तीसरे नंबर पर आए रिली रोसो ने आते ही अच्छे शॉट्स लगाए, पॉवरप्ले तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 48 रन बनाए। रोसो और क्विंटन ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी की। क्विंटन डिकॉक ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। क्विंटन डिकॉक 13वें ओवर में रन आउट हुए. डिकॉक ने 29 गेंदों में 57 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए। डिकॉक और रोसो ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।

16वां ओवर डालने आए दीपक चाहर, जिन्होंने पहली ही गेंद पर स्टब्स को गेंद डालने से पहले क्रीज नहीं छोड़ने की वार्निंग दी। दरअसल स्टब्स गेंद डालने से पहले ही लाइन से काफी आगे चल दिए थे, दीपक चाहर रुके और गेंद को स्टंप्स के पास लेकर गए। दीपक के पास मौका था कि वह स्टब्स को रन आउट कर दें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वार्निंग दी।

Deepak Chahar Mankad Warning
Deepak Chahar Mankad Warning

रिली रोसो ने 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, और पारी के आखिरी ओवर में अपना शतक। राइली रोसो ने 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, शुरूआती 2 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद ये पारी उनके आत्मविश्वास को बेहतर करेगी। स्टब्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और रोसो के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की, स्टब्स 23 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। स्टब्स और रोसो ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।

आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने 3 छक्के लगाकर पारी को 227 तक पहुंचाया। एक छक्का मोहम्मद सिराज की गलती से हुआ, दरअसल उन्होंने बॉउंड्री पर अच्छा कैच पकड़ तो लिया लेकिन अपना पैर बॉउंड्री पर टच कर दिया।

India vs South Africa 3rd T20 Highlights, IND vs SA 3rd T20 Highlights

INDIA Scorecard

Batsmen R B 4S 6S SR
Rohit Sharma (C) b Kagiso Rabada 0 2 0 0 0.00
Rishabh Pant (WK) c Tristan Stubbs b Lungi Ngidi 27 14 3 2 192.86
Shreyas Iyer lbw b Wayne Parnell 1 4 0 0 25.00
Dinesh Karthik b Keshav Maharaj 46 21 4 4 219.05
Suryakumar Yadav c Tristan Stubbs b Dwaine Pretorius 8 6 0 1 133.33
Axar Patel c Quinton de Kock b Wayne Parnell 9 8 1 0 112.50
Harshal Patel c David Miller b Lungi Ngidi 17 12 2 1 141.67
Ravichandran Ashwin c Kagiso Rabada b Keshav Maharaj 2 4 0 0 50.00
Deepak Chahar c David Miller b Dwaine Pretorius 31 17 2 3 182.35
Umesh Yadav Not out 20 17 2 0 117.65
Mohammed Siraj c David Miller b Dwaine Pretorius 5 7 1 0 71.43
Extra 12 (b 0, w 9, nb 1, lb 2)
Total 178/10 (18.3)
Yet To Bat
BOWLING O M R W ECON
Kagiso Rabada 4 0 24 1 6.00
Wayne Parnell 4 0 41 2 10.25
Lungi Ngidi 3 0 51 2 17.00
Keshav Maharaj 4 0 34 2 8.50
Dwaine Pretorius 3.3 0 26 3 7.43
Fall Of Wickets FOW Over
Rohit Sharma 1-0 0.2
S Iyer 2-4 1.4
Rishabh Pant 3-45 4.6
Dinesh Karthik 4-78 6.6
SA Yadav 5-86 7.6
HV Patel 6-108 10.5
Axar Patel 7-114 11.4
Ravichandran Ashwin 8-120 12.2
DL Chahar 9-168 16.3
Mohammed Siraj 10-178 18.3

South Africa Scorecard

Batsmen R B 4S 6S SR
Quinton de Kock (WK) runout (Rishabh Pant / S Iyer) 68 43 6 4 158.14
Temba Bavuma (C) c Rohit Sharma b UT Yadav 3 8 0 0 37.50
Rilee Rossouw Not out 100 48 7 8 208.33
Tristan Stubbs c Ravichandran Ashwin b DL Chahar 23 18 2 1 127.78
David Miller Not out 19 5 0 3 380.00
Extra 14 (b 0, w 8, nb 2, lb 4)
Total 227/3 (20)
Yet To Bat Aiden MarkramWayne ParnellKeshav MaharajKagiso RabadaDwaine PretoriusLungi Ngidi
BOWLING O M R W ECON
Deepak Chahar 4 0 48 1 12.00
Mohammed Siraj 4 0 44 0 11.00
Ravichandran Ashwin 4 0 35 0 8.75
Umesh Yadav 3 0 34 1 11.33
Harshal Patel 4 0 49 0 12.25
Axar Patel 1 0 13 0 13.00
Fall Of Wickets FOW Over
Temba Bavuma 1-30 4.1
Quinton de Kock 2-120 12.1
Tristan Stubbs 3-207 19.2

भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोस, एडेन मार्क्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, प्रेटोरियस, लुंगी नगिदी

टॉस : रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है, आज का मैच जीतकर टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी जबकि मेहमान टीम अंतिम मैच जीतकर टी20 सीरीज का अंत सम्मानपूर्ण तरीके से करना चाहेगी। रोहित शर्मा और तेम्बा बावुमा टॉस के लिए साढ़े 6 बजे आएंगे।

India vs South Africa 3rd T20 Live : कोहली और राहुल के बगैर कैसी होगी प्लेइंग 11

भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है, वहीं लोकेश राहुल की जगह कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि एक गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज को आज प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है। रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव आज ओपनिंग कर सकते हैं।

भारत की प्लेइंग 11 (संभावित) : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 (संभावित) : क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोस, एडेन मार्क्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिदी

IND vs SA 3rd T20 Live Score: रनों की बारिश होना तय

इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहने वाली है, यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। अगर गेंदबाजी में चमत्कार हो जाए तो बात अलग है, वर्ना पिच में तो गेंदबाजों के लिए ज्यादा ख़ास कुछ नहीं है। यहां दोनों पारियों में 400 से अधिक रन देखने को मिल सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 से अधिक रन बनाने होंगे, या 190 के आस पास तभी रनों को डिफेंड किया जा सकता है।

T20 World Cup Umpires: टी20 विश्व कप के लिए ICC ने 16 अंपायरों की लिस्ट की जारी, एक भारतीय अंपायर भी शामिल

India vs South Africa 3rd T20 Live Score : लाइव प्रसारण कहां

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा। हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप पर मैच लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा जियो टीवी जैसी मोबाइल ऐप पर भी लाइव मैच देख सकते हो।

IND vs SA 3rd T20 Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • मैच नंबर: 3 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच
  • तारीख: 4 अक्टूबर 2022
  • टॉस: 6:30 pm IST
  • मैच शुरू: 7 बजे
  • सीरीज में अभी तक: भारत 2-0 से आगे

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick