Cricket
IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले टिकट के लिए स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले टिकट के लिए स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

IND vs SA 2nd T20: दूसरे टी20 से पहले टिकट के लिए Barabati Stadium के बाहर मची भगदड़, India vs South Africa, SA Tour of India
IND vs SA 2nd T20-India vs South Africa-SA Tour of India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार, 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में होगा। दूसरे टी20 से पहले गुरुवार को बाराबती स्टेडियम के बाहर टिकट बिक्री को लेकर खूब हंगामा हुआ। बाराबती स्टेडियम के बाहर 12 जून […]

IND vs SA 2nd T20-India vs South Africa-SA Tour of India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार, 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में होगा। दूसरे टी20 से पहले गुरुवार को बाराबती स्टेडियम के बाहर टिकट बिक्री को लेकर खूब हंगामा हुआ। बाराबती स्टेडियम के बाहर 12 जून को दूसरे टी20 मैच की टिकट बिक्री के दौरान अफरा-तफरी मच गई। लाइन में सबसे आगे खड़ी कुछ महिलाएं आपस में हाथापाई करने लगीं। ऐसे में पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA 2nd T20-India vs South Africa-SA Tour of India: एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ महिलाएं लाइन में टिकट लेने के लिए अचानक से आगे आ गईं। जिससे टिकटों की बिक्री को लेकर हंगामा मच गया जिसके बाद पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।

तीन साल बाद इंटरनेशनल मैच, इसलिए फैंस में बेसब्री

IND vs SA 2nd T20-India vs South Africa-SA Tour of India: उड़ीसा में 2019 के बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। इसलिए फैंस में इस तरह की बेसब्री दिख रही है। टिकट बिक्री के दौरान फैंस की दीवानगी ऐसी थी कि वे चिलचिलाती धूप में घंटों लाइन में खड़े रहने को तैयार थे। आखिर में उनका सब्र टूटने लगा।

काउंटर पर थे 40 हजार लोग और टिकट थे सिर्फ 12 हजार

IND vs SA 2nd T20-India vs South Africa-SA Tour of India: अतिरिक्त जिला पुलिस आयुक्त प्रमोद रथ ने कहा कि बाराबती स्टेडियम में करीब 40,000 लोग टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर थे, जबकि 12,000 टिकट ही उपलब्ध थे। पुलिस को इस दौरान हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा, ताकि टिकट बिक्री की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।

पहला टी20 मैच टीम इंडिया ने सात विकेट से गंवाया
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया को सात विकेट से गंवाना पड़ा। मेहमान टीम ने 212 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट पर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। डेविड मिलर ने 64 और रस्सी वैन डर डुसेन ने 75 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। इससे पहले भारतीय पारी में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

 

 

 

 

 

Editors pick