Cricket
IND vs SA 2nd T20: फिलहाल वर्ल्ड कप पर है मेरा फोकस, लेकिन हर मैच में जीत जरूरी- हार्दिक पंड्या

IND vs SA 2nd T20: फिलहाल वर्ल्ड कप पर है मेरा फोकस, लेकिन हर मैच में जीत जरूरी- हार्दिक पंड्या

India T20 Captain: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले जमकर ट्रेनिंग कर रहे हार्दिक पांड्या, कर सकते हैं टीम इंडिया का नेतृत्व- Check Out
IND vs SA 2nd T20-IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हारने के बाद से भारत दूसरे टी20 मैच के लिए कड़ा अभ्यास कर रहा है। नंवबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया अभी से कड़ी मेहनत कर रही है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में […]

IND vs SA 2nd T20-IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हारने के बाद से भारत दूसरे टी20 मैच के लिए कड़ा अभ्यास कर रहा है। नंवबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया अभी से कड़ी मेहनत कर रही है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारत के उपकप्तान हार्दिक पंड्या प्रैक्टिस सेशन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने दूसरे टी20 मैच से पहले कहा कि फिलहाल उनका सारा फोकस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वे और सारे मैच पर ध्यान नहीं देंगे। उनके लिए हर मैच जरूरी है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

टीम इंडिया को रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल के अंत में टी20 विश्व कप भी खेलना है। जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया गया है। उनके पास एक सुनहरा मौका है कि वह इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करें और अपनी जगह टीम में सुनिश्चित करें। वहीं हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में 12 गेंदों में 32 रनो की धुंआधार बल्लेबाजी की। हालांकि वह गेंदबाजी में थोड़ा महंगे साबित हुए।

IND vs SA 2nd T20-IND vs SA T20 Series: पंड्या ने टी20 टीम में चुने जाने के लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘मैं स्पष्ट रूप से काफी उत्साहित हूं। देश के लिए खेलना हमेशा से खास रहा है। इतने लंबे ब्रेक के बाद आने और नए सिरे से वापस आने का मौका मिलता है, इसके लिए मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। देश के लिए अच्छा करना ज्यादा महत्वपूर्ण है और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।’

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर Hardik Pandya ने कही ये बात

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। वह टी20 विश्व कप में 2011 में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में कप्तानी करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस को आईपीएल के 15वें सीजन का चैंपियन बनाया। जिसके आधार पर उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई। पंड्या को इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में शामिल भी किया जा सकता है। जिसको लेकर हार्दिक काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि, “आप जो भी सीरीज या हर मैच खेलते हैं वह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आपका आखिरी मैच। मेरे लिए विश्व कप लक्ष्य है। लेकिन, इसकी तैयारी के लिए यह सही मंच है। क्रिकेट बैक टू बैक आने वाला है इसलिए आपको हमेशा लय में रहने की जरूरत है। यह सीरीज मेरे लिए खुद को साबित करने का एक शानदार अवसर है। मेरी भूमिकाएं बदल दी जाएंगी, मैं कप्तान नहीं बनूंगा या उच्च क्रम में बल्लेबाजी नहीं करूंगा। यह वही होगा जिसके लिए हार्दिक जाने जाते हैं।”

 

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick