Cricket
IND vs SA 1st Test: KL Rahul और Mayank Agarwal के बीच 11 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में हुई तीसरी बड़ी ओपनिंग साझेदारी

IND vs SA 1st Test: KL Rahul और Mayank Agarwal के बीच 11 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में हुई तीसरी बड़ी ओपनिंग साझेदारी

IND vs SA 1st Test: KL Rahul और Mayank Agarwal के बीच 11 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में हुई तीसरी बड़ी ओपनिंग साझेदारी, South Africa
Major opening partnership: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार से supersport park centurion में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे ऐसे […]

Major opening partnership: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार से supersport park centurion में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी KL Rahul और Mayank Agarwal ने संभाली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। South Africa में यह भारतीय ओपनर्स द्वारा की गई तीसरी शतकीय साझेदारी है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA 1st Test, KL Rahul, Mayank Agarwal: इससे पहले 2010 में भारतीय सलामी जोड़ी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में शतकीय साझेदारी की गई थी। साल 2010 में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सेंचुरियन में ही 137 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। हालांकि उन्होंने यह साझेदारी भारत की दूसरी पारी में की थी। इससे पहले वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने 2007 में केप टाउन में 153 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इस मैच में जाफर ने 116 रन बनाए थे।

South Africa, Major opening partnership: दक्षिण अफ्रीका में 100+ रन की ओपनिंग साझेदारी

  • 153, वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक, केपटाउन 2007
  • 137, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग, सेंचुरियन 2011
  • 117, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल, सेंचुरियन 2021

दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए टॉप-10 सबसे बड़ी साझेदारी

  • 222, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर, छठे विकेट के लिए, केपटाउन 1997
  • 222, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा, तीसरे विकेट के लिए, जोहानिसबर्ग 2013
  • 220, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर, पांचवें विकेट के लिए, ब्लोमफोंटेन 2001
  • 176, गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर, तीसरे विकेट के लिए, केपटाउन 2011
  • 172, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर, सातवें विकेट के लिए, सेंचुरियन 2010
  • 171, दीप दास गुप्ता और राहुल द्रविड़, दूसरे विकेट के लिए, पोर्ट एलिजाबेथ 2001
  • 157, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय, दूसरे विकेट के लिए, डरबन 2013
  • 153, वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक, ओपनिंग, केपटाउन 2007
  • 145, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली, चौथे विकेट के लिए, जोहानिसबर्ग 1997
  • 137, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग, ओपनिंग, सेंचुरियन 2010
  • 117, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, ओपनिंग, सेंचुरियन 2021

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick